प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Nagpur Election Voter Facility: चुनावी प्रक्रिया कितनी भी पारदर्शी रहती हो, किंतु मतदान के दिन पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने पर मतदाताओं का रोष कोई नई बात नहीं रही है। आम तौर पर हर चुनाव के दौरान इस तरह के कई उदाहरण उजागर होते रहे हैं। मतदाताओं को इस परेशानी से निकालने के लिए नागपुर मनपा द्वारा कई तरह के विकल्प मतदाताओं को उपलब्ध कराए गए हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर मतदाताओं को न केवल अपना नाम खोजने की सुविधा प्रदान की गई, बल्कि मतदान केंद्र कहां है, इसकी भी जानकारी अब मोबाइल पर उपलब्ध कराई जा रही है।
नागपुर मनपा की इस नई पहल के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है जिससे अब मतदाताओं को भटकना नहीं पड़ेगा। इस सुविधा के माध्यम से अब शहर के मतदाता अपने मतदान केंद्र की जानकारी मनपा की वेबसाइट, चैटबॉट, एआई (AI) मित्र और ‘माय नागपुर’ एप पर तुरंत प्राप्त कर सकेंगे।
नागपुर मनपा आयुक्त और चुनाव अधिकारी डॉ. अभिजीत चौधरी ने इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद मतदाता सूची में वृद्धि हुई है, जिससे कुछ केंद्रों में बदलाव की संभावना है। मतदाताओं के बीच किसी भी प्रकार का भ्रम न रहे, इसलिए आईटी विभाग ने यह सिस्टम विकसित किया है। इस सिस्टम के जरिए मतदाता अपने नाम या वोटर आईडी (EPIC) नंबर के जरिए मराठी या अंग्रेजी भाषा में खोज कर सकते हैं। आयुक्त ने सुझाव दिया कि सटीक जानकारी के लिए EPIC नंबर का उपयोग करना बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें:- मनपा चुनाव: 15 जनवरी को छुट्टी है या नहीं? वोटिंग की टाइमिंग से VVPAT की पर्ची तक, यहां जानें हर सवाल का जवाब
इस डिजिटल सुविधा में नक्शे (मैप) और नेविगेटर का विकल्प भी दिया गया है। जैसे ही आप अपने केंद्र की जानकारी देखेंगे, वहां एक एरो (Arrow) दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने से आपके घर से मतदान केंद्र तक पहुंचने का रास्ता मिल जाएगा। मतदाता इस नेविगेशन लिंक को दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। डिजिटल माध्यमों के अलावा मतदाता वाट्सएप के जरिए भी अपना बूथ खोज सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल में 7397807397 नंबर सेव करना होगा और निर्देशों का पालन करना होगा। इस नई तकनीक का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाना है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।