कांग्रेस की बैठक (सौजन्य-नवभारत)
Congress Nagpur Mahanagarpalika: नागपुर मनपा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व नगरसवकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जानकारी के अनुसार पार्टी ने ‘सिटिंग-गेटिंग’ का निर्णय लिया है और जिसके चलते किसी भी पूर्व नगरसेवक की टिकट इस चुनाव में नहीं काटी जाएगी लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को सबक भी सिखाया जाएगा।
ऐसे पूर्व नगरसेवकों की टिकट पक्के तौर पर कटने वाली है जिन्होंने पार्टी के खिलाफ कार्य करते हुए प्रतिद्वंद्वी पार्टी को फायदा पहुंचाया। नागपुर मनपा चुनाव हेतु उम्मीदवारी तय करने के लिए मुंबई के तिलक भवन में प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की अध्यक्षता में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई।
इस बैठक में सुशील कुमार शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण, कुणाल चौधरी, माणिकराव ठाकरे, बंटी सतेज पाटिल, सांसद प्रणिती शिंदे, विस में दल के नेता विजय वडेट्टीवार, यशोमति ठाकुर, चंद्रकांत हाडोरे सहित अन्य नेता उपस्थित थे। नागपुर शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने बोर्ड के सामने नागपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं विस्तार से रखीं।
ठाकरे ने मनपा चुनाव के लिए इच्छुकों से लिए गए साक्षात्कार और तैयार की गई उम्मीदवारों की सूची बोर्ड के समक्ष रखी। उन्होंने पार्टी नेताओं को आश्वस्त किया कि सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रभारियों से चर्चा व समन्वय कर सूची तैयार की गई है। यह भी कहा कि निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पार्टी विरोधी कार्य करने वालों के संदर्भ में कड़ा रुख अपनाने की अपील भी पार्टी नेताओं से की।
यह भी पढ़ें – Maharashtra: जन सुरक्षा कानून लागू, जारी हो गया अध्यादेश, कट्टर वामपंथी गतिविधियों पर लगेगी लगाम
प्रदेश अध्यक्ष सपकाल ने इस बात पर खुशी जताई कि नागपुर शहर कांग्रेस ने बिना किसी गुटबाजी, झगड़े-विवाद के आपसी समन्वय के साथ उम्मीदवारों की सूची तैयार की है। बैठक में मनपा चुनाव के प्रभारी रणजीत कांबले सहित अनीस अहमद, अभिजीत वंजारी, प्रफुल्ल गुडधे, प्रदेश महासचिव अतुल कोटेचा, उमाकांत अग्निहोत्री, केतन ठाकरे, गिरीश पांडव, बंटी शेलके, संजय दुबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जानकारी मिली है कि कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 2-3 दिनों में कर दी जाएगी। इन दो-तीन दिनों में महाविकास आघाड़ी के नेताओं से नागपुर में सीटों के बंटवारे यानी गठबंधन को लेकर चर्चा जारी रहेगी। चर्चा में अगर गठबंधन व सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन जाती है तो उस आधार पर सूची डिक्लेयर की जाएगी अन्यथा शहर कांग्रेस सभी प्रभागों की 151 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।