बारिश (सोर्स: AI)
Nagpur News: बीते कुछ दिनों से थमे बादलों ने ऐन महालक्ष्मी उत्सव के रंग में भंग कर दिया। पूरे शहर में हजारों घरों में महालक्ष्मी के महाप्रसाद का आयोजन किया गया था लेकिन रात 7 बजे से ही हल्की बारिश शुरू हो गई। लोगों को लगा कि कुछ देर में बादल थम जाएंगे लेकिन रात 8 बजे से बारिश तेज हो गई। जिन लोगों के घरों में महाप्रसाद का आयोजन किया गया था वहां अफरा-तफरी तो मची ही, साथ ही जो श्रद्धालु आमंत्रित किये गए थे वे भी नहीं पहुंच पाये। हालांकि बारिश कम होने पर लोग घरों से निकले लेकिन ट्रैफिक जाम ने दिक्कत खड़ी कर दी। खासकर दक्षिण नागपुर में सड़कों पर परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने सोमवार को रात 8.30 बजे तक सिटी में 11.4 मिमी बारिश दर्ज की। वहीं रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह 8.30 बजे तक सिटी में 6.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने सोमवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिसे दर्ज किया जो औसत से 0.7 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.0 डिसे दर्ज किया गया जो औसत से 1.3 डिग्री अधिक रहा।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 7 सितंबर तक सिटी का मौसम कुछ इसी तरह का बना रहेगा। 2 सितंबर को बादलों की गर्जना व बिजली की कड़क के साथ बारिश की हो सकती है। वहीं 3 व 4 सितंबर को कुछ स्पेल की हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
5 से 7 सिंतबर तक भी अमूमन बदली वाला मौसम रहेगा। हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान सिटी का अधिकतम तापमान 30-31 डिसे और न्यूनतम तापमान के 23-24 डिसे तक बने रहने के संकेत हैं।
बारिश के तेज होते ही मानेवाड़ा इलाके की कुछ बस्तियों में अचानक बिजली बंद हो गई। गणेश व महालक्ष्मी उत्सव के दौरान बिजली गुल होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिन घरों में महालक्ष्मी महाप्रसाद का आयोजन किया गया था वे सर्वाधिक परेशान हुए और महावितरण पर रोष जताया।
यह भी पढ़ें:- पढ़ाने के अवाला सरकारी शिक्षक करेंगे ये भी काम, महाराष्ट्र में नए मासिक टाइमटेबल पर बवाल
लाडीकर लेआउट, अंबिकानगर, महालक्ष्मीनगर, सच्चिदानंदनगर आदि आस-पास की बस्तियों में करीब 1 घंटे बिजली बंद रही। महावितरण के अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी लेकिन तत्काल ही सुधार कार्य के लिए टीम को रवाना किया गया। ट्रैफिक जाम के चलते भी टीम को सुधार कार्य के लिए पहुंचने में समय लग गया। उधर, बेसा, बेलतरोड़ी, मनीषनगर आदि इलाकों में बीते 2-3 दिनों से बिजली गुल हो रही है।