इतवारी स्टेशन (सौजन्य-नवभारत)
Amrit Bharat Station Scheme: बढ़ते रेल यात्री यातायात और भविष्य की परिचालन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इतवारी स्टेशन को विकसित करने के साथ और अधिक आधुनिक बनाने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है। इस परियोजना के तहत स्टेशन के व्यापक विकास और आधुनिकीकरण पर कुल ₹71.31 करोड़ की लागत खर्च की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले ही इतवारी के पुनर्विकास पर 12.39 करोड़ खर्च किये जा चुके हैं। नई योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों के पूर्ण होने के बाद इतवारी स्टेशन आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त एक उन्नत रेलवे जंक्शन के रूप में विकसित होगा।
इतवारी स्टेशन नागपुर के पूर्वी क्षेत्र तथा प्रमुख व्यापारिक इलाकों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण स्टेशन है। वर्तमान में एमआरआईडीसी द्वारा स्टेशन की दक्षिण दिशा में विकास कार्य किए जा रहे हैं। हालांकि यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या और परिचालन दबाव को देखते हुए रेलवे ने स्टेशन के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया है।
फिलहाल प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 की चौड़ाई कम होने के कारण लिफ्ट, एस्केलेटर और आधुनिक फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 को चौड़ा किया जाएगा। साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या 2, 3 और 6 का विस्तार कर लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन को और अधिक सुचारु बनाया जाएगा।
परिचालन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मौजूदा लूप लाइन संख्या 4 को हटाकर यार्ड क्षेत्र में नई अतिरिक्त लूप लाइन, डेमू लाइन तथा एआरटी/एआरएमई लाइन का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – नागपुर मनपा चुनाव: नामांकन से रोकने की ‘साजिश’? दस्तावेजों के लिए हेडक्वार्टर में मची भारी लूट
इसके अलावा रेल लेवल प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 को हाई लेवल प्लेटफॉर्म में परिवर्तित कर उनका विस्तार किया जाएगा, जिससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सुविधा मिलेगी। डेमू ट्रेनों के संचालन हेतु प्लेटफॉर्म संख्या 6 को 362 मीटर तक बढ़ाया जाएगा।
यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए स्टेशन पर 6 मीटर चौड़ा और 150 मीटर लंबा एक नया आधुनिक फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। साथ ही 4 एस्केलेटर और 5 लिफ्ट की स्थापना की जाएगी। सभी प्लेटफॉर्म पर नए आईआरएस डिजाइन के शेल्टर, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, नई स्टेशन बिल्डिंग और आरपीएफ पोस्ट जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
इन सभी विकास कार्यों के पूरा होने से न केवल इतवारी स्टेशन की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, बल्कि नागपुर स्टेशन पर पड़ने वाला यात्री दबाव भी कम होगा। रेलवे के अनुसार, यह परियोजना नागपुर के रेल नेटवर्क को और अधिक मजबूत बनाते हुए यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और विश्वस्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराएगी।