
डाबो क्लब हत्याकांड (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur News: क्रिसमस पार्टी के दौरान वर्धा रोड स्थित डाबो क्लब एंड किचन में हुए विवाद में 7-8 युवकों ने मिलकर महल निवासी प्रणय नरेश नन्नावरे (28) और चिखली, कलमना निवासी गौरव बृजलाल कारडा (34) पर चाकू से सपासप वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था।
प्रणय की तो उपचार मिलने से पहले ही मौत हो गई थी लेकिन गौरव जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था। परिजन उसके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे थे लेकिन मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। अब यह मामला और भी गंभीर होता जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में लोहा ओली, इतवारी निवासी मेहुल उर्फ मोनू गोपाल रहाटे (27), काठवली, कामठी निवासी ऋषि उर्फ गप्पू शर्मा (23), अभय रमेश झमतानी (22), दाल ओली निवासी तुषार उर्फ हनी अनिल नानकानी (25), परवार ओली निवासी राजीव अनिल चावला (23) और सौम्य देशमुख को गिरफ्तार किया था।
न्यायालय ने सभी को 1 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। इस घटना को पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया। जोन-1 के डीसीपी एस. ऋषिकेश रेड्डी ने सख्त कदम उठाते हुए डाबो क्लब को 45 दिन तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। पुलिस ने गौरव के मित्र हिमांशु खंडेलवाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें – शराब पीकर चलाया वाहन तो लॉकअप में न्यू ईयर, 131 स्थानों पर नाकाबंदी, क्लबों में होगी आकस्मिक जांच
फरियाद पर नजर डालें तो साफ है कि आरोपियों के सिर पर नशा इस कदर हावी हो गया था कि वे हत्यारे बन गए। वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी संपन्न परिवारों से हैं। किसी का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। प्रणय और गौरव के साथ एक युवती और अन्य साथी अपने टेबल पर ही शराब पी रहे थे। इसी बीच मेहुल और सौम्य ने उस युवती से फोन नंबर मांगने लगे।
प्रणय और गौरव का गुनाह सिर्फ इतना ही था कि उन्होंने अपनी फ्रेंड को नंबर देने से रोक दिया। इसके बाद आरोपियों ने क्लब में जमकर शराब पी। सुबह 4.15 बजे तक कई बोतल गटक गए, क्लब से बाहर निकलते ही दोनों पर टूट पड़े। प्रणय और गौरव के परिजन इस घटना के बाद से सदमे में हैं।






