नागपुर क्राइम (डिजाइन फोटो)
Nagpur Crime News: रविवार दोपहर लगभग 2.35 बजे राणा प्रतापनगर पुलिस टीम क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि एन.पी.टी.आई. गायत्री नगर परिसर में एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां दिए गए हुलिये से मिलता-जुलता एक युवक दिखाई दिया। उसे घेरकर हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम प्लॉट नंबर 130, कामगार कॉलोनी, बुद्ध विहार के पास, सुभाष नगर निवासी विशाल उर्फ बॉबी भागवत शिंदे (30) बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसकी पैंट की कमर के अंदर से एक लोहे का चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट की धारा 4/25 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच जारी है।
नांदेड़ जिले के तहसील हतगांव, तामसा निवासी सर्राफा व्यापारी विश्वास वासुदेव बंडेवार (52) ने 29 जुलाई 2015 को आरोपी गणेश विघ्नहर्ता अपार्टमेंट, माटे चौक, नागपुर निवासी राजेश प्रभाकर बोकिनपल्लेवार (56) से मौजा बेसा स्थित रिद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट, ए विंग का फ्लैट नंबर 103 (क्षेत्रफल 877.48 वर्गफुट) 22,83,000 रुपये में खरीदा था।
फ्लैट में शिकायतकर्ता का भांजा शशांक अतुल चिद्दलवार रह रहा था। आरोप है कि आरोपी ने बिना किसी अनुमति के अपने आर्थिक लाभ के लिए वही फ्लैट पुसद को-ऑपरेटिव बैंक, शाखा नरेंद्रनगर, नागपुर में 25 लाख रुपये में गिरवी रख दिया। इससे शिकायतकर्ता के साथ ठगी हुई। शिकायत और जांच के आधार पर बेलतरोड़ी पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
गणेशपेठ पुलिस ने एसटी स्टैंड के पास रात को यात्री से युवक को लूटने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम आर्णी जिला यवतमाल निवासी स्वप्निल राजेंद्र कांबले (28) और जयहिंदनगर, पारडी निवासी राजेश खान सिंह कटरे (42) बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार, यशोधरानगर निवासी प्रशांत रामदास वाकुले (30) ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि रात करीब 9.45 बजे वे एसटी स्टैंड के पास अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार रहे थे।
इसी दौरान बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने आरोपियों ने उनसे 3,800 रुपये और अन्य सामान समेत कुल 15,800 रुपये का माल छीन लिया और ऑटोरिक्शा से भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की तो स्वप्निल और राजेश के बारे में पता चला। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ में उन्होंने उक्त वारदात की कबूली दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच जारी है।
क्राइम ब्रांच की यूनिट-4 ने नंदनवन थाना क्षेत्र में मिनी ट्रक (एमएच31/सीबी-3197) लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के नाम रफीक खान वहीद खान (37) और शेख निसार शेख कादिर (36) बताये गए। दोनों ही बड़ा ताजबाग, सक्करदरा निवासी हैं। आरोपियों के पास से लूटा गया ट्रक, वारदात में इस्तेमाल दोपहिया वाहन और मोबाइल समेत कुल 4.60 लाख रुपये का माल बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें – NEP 2025 का ड्राफ्ट तैयार, इन 2 नए विषयों की हुई एंट्री, 27 अगस्त तक मांगे सुझाव
जानकारी के अनुसार, कौशल्यानगर निवासी विशाल परसराम वाहाने (45) ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि वह उक्त ट्रक पर चालक का काम करता है। शाम करीब 4.30 बजे वह अपना ट्रक लेकर प्रजापति चौक से वैष्णोदेवी चौक के बीच ओवरब्रिज से जा रहा था। इस बीच 2 युवक आये और दोपहिया वाहन ट्रक के सामने खड़ा कर दिया। विशाल ने ट्रक रोका तो आरोपी उसे मारपीट कर ट्रक लेकर फरार हो गये।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की तो रफीक और निसार का सुराग मिला। तकनीकी जांच के बाद दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने उक्त वारदात की कबूली दी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 4 लाख रुपये कीमत का लूटा गया ट्रक, दोपहिया वाहन और मोबाइल समेत 4.60 लाख का माल जब्त किया। आगे की जांच के लिए मामला नंदनवन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जांच जारी है।