नागपुर में धोखाधड़ी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur News: हज यात्रा के नाम पर आरोपियों ने यात्रियों को 57,23,000 रुपये का चूना लगा दिया। आरोपियों द्वारा कुल 66 लोगों के साथ धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। शौकत अली चौक, गणेशपेठ निवासी अशरफ अली वल्द आबिद अली (30) की शिकायत पर तहसील पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोपियों में मोहम्मद इजाज अहमद (55), मदीहा आबिश अंसारी (24), मोहम्मद साफे एजाज अंसारी (26), मोहम्मद एजाज अहमद की पत्नी और सैयद इजहार पटेल (45) सभी तकिया, तहसील निवासियों का समावेश है। इस मामले का मुख्य आरोपी एमएम हज एंड उमराह टूर्स एंड ट्रेवल्स का निदेशक मोहम्मद एजाज अंसारी बताया गया।
पीड़ितों के अनुसार आरोपियों ने 15-28 दिन में उमराह भेजने का वादा किया। इसके लिए कुल 66 पीड़ितों से ऑनलाइन व नकद भुगतान के जरिए कुल 55,23,000 रुपये ऐंठ लिए। यात्रा की तारीख से ठीक पहले आरोपी फरार हो गए। पीड़ितों को न तो पैसे लौटाए गए और न ही पासपोर्ट वापस किए गए।
पीड़ितों ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह द्वारा किया गया फर्जीवाड़ा है। कई पीड़ित मध्यमवर्गीय हैं, जिन्होंने जीवन भर की जमा पूंजी दे दी। अशरफ की शिकायत पर तहसील पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।
ज्यादा भाव में सोना बेचने का झांसा देकर 2 आरोपियों ने सराफा कारीगर को 14 लाख रुपये का चूना लगा दिया। हुड़केश्वर पुलिस ने लाड़ीकर लेआउट, मानेवाड़ा रोड निवासी गोपाल विष्णुपंत चित्रीव (45) की शिकायत पर मामला दर्ज किया। गोपाल अपने घर में सोने-चांदी के गहने बनाने का काम करते हैं। आरोपियों में सतरंजीपुरा निवासी शाहरुख मुजीब अंसारी (32) और बूटीबोरी निवासी सूरज (32) का समावेश है।
यह भी पढ़ें – नितिन गडकरी का ‘नागपुर मॉडल’, वाठोड़ा में भरी चुनावी हुंकार, बोले- 2 साल में साफ होगी नाग नदी
शाहरुख और सूरज इतवारी के सराफा बाजार में गठई का काम करते हैं। इसीलिए गोपाल की दोनों से पहचान थी। 27 जनवरी से 12 फरवरी 2025 के बीच आरोपियों ने गोपाल को ज्यादा दाम में सोना बिकवाने का झांसा दिया। उन्हें विश्वास में लेकर 160 ग्राम सोने के सिक्के ले गए।
काफी समय बीत जाने के बावजूद आरोपियों ने रकम अदा नहीं की। बार-बार टालमटोल करते रहे। गोपाल को न तो सोना वापस मिला और न ही रकम लौटाई गई। परेशान होकर उन्होंने हुड़केश्वर पुलिस से शिकायत की। नागपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।