क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में 3 ड्रग्स विक्रेता (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Crime Branch NDPS action: क्राइम ब्रांच की एनडीपीएस सेल ने सोमवार देर रात मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर मानकापुर परिसर में 3 ड्रग्स विक्रेताओं को दबोचा। आरोपियों से 2.60 लाख रुपये की मेफेड्रान ड्रग्स (एमडी) सहित 16.25 लाख रुपये का माल जब्त किया गया। उन्हें माल सप्लाई करने वाले आरोपी की तलाश जारी है।
पकड़े गए आरोपियों में न्यू मानकापुर निवासी नवाब तोहिद जमशेद खान (31), चेतना अपार्टमेंट, मानकापुर निवासी आयुष अमृत मेश्राम (21) और गायत्री एन्क्लेव, फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी रोहित रवींद्र सिंह (26) का समावेश है। पुलिस को खबर मिली थी कि नवाब पिछले कुछ समय से ड्रग्स बिक्री के धंधे में सक्रिय है। उसने भारी मात्रा में माल खरीदा है और सोमवार रात अपने साथियों के साथ डील करने वाला है।
खबर के आधार पर पुलिस ने नवाब के घर के पास जाल बिछाया। रात 2.30 बजे के दौरान तीनों आरोपी न्यू मानकापुर के राज अपार्टमेंट के सामने एसयूवी गाड़ी के पास दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास 52 ग्राम एमडी बरामद हुआ। पुलिस ने ड्रग्स, वाहन और 3 मोबाइल जब्त कर लिए।
यह भी पढ़ें – नागपुर में एक ही दिन में 9 की धरपकड़, ट्रेनों में संतरे बेच रही थी गैंग, RPF की CIB का बड़ा एक्शन
पूछताछ में नवाब ने बताया कि वह हसनबाग निवासी शहनवाज उर्फ पक्या मोहम्मद आरिफ (30) से माल खरीदता है। शहनवाज ही विभिन्न शहरों से माल मंगवाता है और उन्हें सप्लाई करता है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर गजानन गुल्हाने, पीएसआई नागेश कुनावार, हेड कांस्टेबल शेलेष डोबोले, विवेक अढ़ाऊ, अरविंद गेड़ेकर, धनपत मंझरेटे, अनुराग बांते, अनूप यादव, पूजा और पायल ने यह कार्रवाई की।