कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
Cricket Betting In Nagpur: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज पहला टी20 मैच शनिवार को खेला गया, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द कर दिया गया। इधर नागपुर में इस मैच को लेकर सट्टेबाजी का खेल चल रहा था। नागपुर क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 ने ऑरेंज नगर इलाके में छापा मारकर न्यूजीलैंड-इंग्लैंड टी20 मैच पर चल रही सट्टेबाजी का पर्दाफाश किया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 47,205 रुपये का माल जब्त किया। आरोपी की पहचान स्वागत नगर, भांडेवाड़ी निवासी पवन सोहनलाल साकोरे (45) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, न्यूजीलैंड में खेले जा रहे टी20 मैच पर नागपुर में खायवाली (सट्टेबाजी) का धंधा चल रहा था। रविवार दोपहर करीब 2.05 बजे क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि ऑरेंज नगर में हनुमान मंदिर के पास एक रूम में मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। जानकारी की पुष्टि होते ही यूनिट-3 की टीम ने मौके पर फील्डिंग लगाकर छापेमारी की।
पुलिस ने आरोपी पवन साकोरे को रंगेहाथ पकड़ा, जो मोबाइल फोन और टैब के माध्यम से लाइव मैच पर बोली लगवा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार मोबाइल, एक टैबलेट, नकद रकम और मैच पर दांव लगाने वालों की लिस्ट बरामद की। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 47,205 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से क्रिकेट सट्टेबाजी के कारोबार में सक्रिय था। वह स्थानीय स्तर पर छोटे सटोरियों से संपर्क कर मैच के दौरान ऑनलाइन खायवाली कर रहा था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए मामला वाठोड़ पुलिस को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें:- NIT से धोखाधड़ी! फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने की कोशिश, कबाड़ व्यापारी बंटी शाहू अरेस्ट
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की सट्टेबाजी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शहर में किसी भी खेल के नाम पर अवैध रूप से सट्टा लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश के कारण दूसरी पारी का खेल नहीं हो पाया, और मैच को रद्द कर दिया गया। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज, 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।