पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेमवार को पत्र सौंपते अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी (फोटो नवभारत)
NMC Election Congress Candidate: आगामी नागपुर मनपा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में भी इच्छुकों की कोई कमी नहीं है। पार्टी ने उम्मीदवारी के आवेदन फार्म वितरण की अंतिम तिथि 21 नवंबर तय की थी लेकिन इच्छुकों की भीड़ व स्पर्धा को देखते हुए उसे 4 दिन बढ़ाकर अंतिम तिथि 25 नवंबर करनी पड़ी।
नागपुर के 38 प्रभागों में 151 उम्मीदवारों को टिकट देनी है और अब तक 791 ने आवेदन ले लिया है। इनमें से करीब 377 ने अपने आवेदन जमा भी कर दिये हैं। यह जानाकरी शहर उपाध्यक्ष दिनेश बानाबाकोडे ने दी। अभी 2 दिन और शेष हैं और आवेदन लेने वालों की संख्या बढ़ सकती है। 12 नवंबर से शहर पार्टी कार्यालय में इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फार्म देना शुरू किया गया था।
विधानसभा क्षेत्र निहाय इच्छुकों की संख्या देखें तो दक्षिण नागपुर विधानसभा क्षेत्र में मनपा चुनाव लड़ने के इच्छुक सर्वाधिक हैं। यहां से अब तक 168 ने आवेदन लिया है। विधायक अभिजीत वंजारी इस क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं। उत्तर नागपुर दूसरे क्रमांक पर है जहां से 152 ने और उसके बाद तीसरे स्थान पर पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र से 143 ने उम्मीदवारी का फार्म लिया है।
पूर्व व मध्य नागपुर में अब तक 114-114 ने चुनाव लड़ने की इच्छी जताई है। सीएम देवेंद्र फडणवीस की सीट दक्षिण-पश्चिम नागपुर क्षेत्र में सर्वाधिक कम ने मनपा चुनाव लड़ने के लिए फार्म लिया है। यहां से अब तक 76 ने आवेदन लिया है।
आगामी चुनाव में कांग्रेस के अनेक सीनियर पदाधिकारी व पूर्व नगरसेवकों के साथ अनेक युवा चेहरे भी नजर आएंगे। दीपक कापसे, संजय महाकालकर, गुड्डू तिवारी, प्रशांत धवड, स्नेहा निकोसे, रश्मि उईके, हरीश ग्वालवंशी जैसे सीनियरों के साथ ही प्रमोद ठाकुर जैसे युवा कार्यकर्ता ने भी उम्मीदवारी का फार्म जमा किया है।
यह भी पढ़ें:- बदल गया पूरा प्रचार तंत्र, मैदान नहीं मोबाइल पर लड़ाई, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में सोशल मीडिया की धूम
इनके अलावा चेतन ठाकरे, रमन पैगवार, आशीष दीक्षित, वसीम खान ने दावा किया है। माथाड़ी कामगार आघाड़ी के शहर अध्यक्ष इरशाद अली ने प्रभाग 21 (ड) से फार्म भरा है।
सीनियरों में रमेश पुणेकर, नितीन साठवणे, ज्ञानेश्वर ठाकरे, निखिल वानखेडे, राज खत्री, लंकेश ऊके, मिलिंद दुपारे, सारिका दुपारे, रीमा चव्हाण, रौनक चौधरी, सुहास मानवटकर, राजेश पौनीकर, नयना झाडे, शीला तराले, ओवैस कादरी, जुल्फेकार अली भुट्टो, पूर्व महापौर नरेश गावडे, पूर्व उपमहापौर सतीश होले, विलास करांगले सहित बीता चुनाव लड़ चुके कायकर्ताओं ने उम्मीदवारी दर्ज की है।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द परमार व महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम डकाहा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेमवार को निवेदन सौंपकर मनपा चुनाव में सुदर्शन, वाल्मीकि समाज को 5 टिकट देने की मांग की है।
इस दौरान कार्याध्यक्ष विक्की बढेल, भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ के राष्ट्रीय सचिव दिलीप खैरवार, शत्रुघ्न महतो, शिवा अरखेल, बबलू गंगाहेडे, धीरज समुद्रे, सुशील चमके, सतीश समुद्रे भी मौजूद रहे।