डीआरएम ऑफिस के बाहर धरना देने शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ता (फोटो नवभारत)
Nagpur Railway Station News: मध्य रेलवे के अंतर्गत नागपुर और अजनी स्टेशन पर विविध कामों के लिए नियुक्त ठेकेदारों द्वारा सफाई कामगारों के शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ शिवसेना ने शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय मध्य रेलवे में हल्ला बोल आंदोलन किया। शिवसेना (यूबीटी) शहर प्रमुख नितिन तिवारी के नेतृत्व में आयोजित इस आंदोलन में अतिरिक्त प्रबंधक पिंगले साहब को शिकायत दी गई।
शिवसेना (यूबीटी) शहर प्रमुख नितिन तिवारी ने आरोप लगाया कि पीयूष ट्रेडर्स, हुजेस खेम लिमिटेड और जीपीएस कंपनी के ठेकेदारों द्वारा स्टेशन क्लीनिंग, कोच क्लीनिंग, प्लंबिंग और एसी अटेंडेंस का ठेका चलाया जा रहा है। यहां रेलवे द्वारा किए गए करारनामे के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है।
नितिन तिवारी ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें रेलवे के अधिकारियों की मिलीभगत है। तिवारी ने कहा कि वर्षों से काम कर रहे कामगारों की वास्तविक हाजिरी छिपाकर सरकारी श्रमिक पोर्टल पर कम हाजिरी डाली जाती है जिससे कामगारों के पीएफ की राशि कम दिखाई जाती है और उन्हें कम वेतन दिया जाता है। इसके अलावा ईएसआईसी की सुविधा भी कामगारों को नहीं दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:- चिंतन शिविर ने बढ़ाई NCP के मंत्रियों का चिंता, भड़के अजित पवार, बोले- काम करो वरना कुर्सी छोड़ो
तिवारी ने तत्काल प्रभाव से दोषी ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने और भ्रष्टाचार के लिए मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने लिप्त अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की भी मांग की और चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
आंदोलन में कार्तिक करोसिया, प्रीतम कापसे, मुन्ना तिवारी, राम कुकड़े, अब्बास अली, आशीष हाड़गे, ललित बावनकर, गौरव मोहोड और मुकेश सूर्यवंशी सहित कई महिला और पुरुष कामगार उपस्थित रहे।