सरकारी कांट्रैक्टर राधेश्याम बियानी गिरफ्तार (डिजाइन फोटो)
Nagpur News: कांट्रैक्टर मुन्ना उर्फ पेनमाचा वर्मा (61) की आत्महत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी एचबी इस्टेट, सोनेगांव निवासी राधेश्याम बियानी (57) बताया गया। बियानी भी सरकारी कांट्रैक्टर है। इसके पहले पुलिस वर्मा की आत्महत्या के मामले में पूसद अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संचालक शरद मैंद और चर्चित अपराधी मंजीत वाड़े को गिरफ्तार कर चुकी है।
वर्मा साई एसोसिएट कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते थे। वर्ष 2012 में उन्होंने पूसद अर्बन बैंक से 6 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। आर्थिक हालत खस्ता होने के कारण बैंक लोन की कुछ किस्तें बकाया रह गईं। ब्याज का बोझ बढ़ता गया। मैंद ने बैंक की रकम चुकाने के लिए और कर्ज लेने को कहा। वर्मा अपनी संपत्ति गिरवी रखकर लोन लेते रहे। इसका ब्याज भी वर्मा पर बढ़ता गया। फिर मैंद के कहने पर उन्होंने मंजीत वाड़े से कर्ज लिया।
रकम नहीं लौटा पाने के कारण मैंद और वाड़े ने वर्मा को धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने वर्मा को उनके घर पर ही बंधक बना लिया था। इस वजह से वर्मा तनाव में थे और 1 सितंबर को उन्होंने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वर्मा की पत्नी ने अपनी शिकायत में 10 लोगों का नाम दिया था। मैंद और वाड़े की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। इसके बाद अजनी थाने में मैंद के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें – दहेज उत्पीड़न मामले में हिंसा का होना जरूरी! सुप्रीम कोर्ट ने क्रूरता के अभाव में रद्द किया मामला
वर्मा की आत्महत्या के मामले की जांच के दौरान बियानी का नाम सामने आया। बियानी ने अपने बयान में बताया कि वह केवल एक बार वर्मा से मिले थे लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच में बियानी आत्महत्या से पहले 2 बार वर्मा से मिले थे। पुलिस ने बियानी के घर की तलाशी ली तो वर्मा की घड़ी और कुछ वस्तुएं बरामद हुईं जिससे पुलिस का संदेह गहराया और बियानी को गिरफ्तार किया गया। रविवार को पुलिस बियानी को न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग करेगी।