देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Local Body Elections Result: महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव के परिणामों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य में आज यानी 2 दिसंबर को जारी मतदान के 3 दिसंबर को परिणाम आने वाले थे। इस फैसले को अब बदल दिया गया है। अब बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने म्युनिसिपल काउंसिल और नगर परिषद चुनावों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है।
इस फैसले के मुताबिक, वोटों की गिनती कल यानी 3 दिसंबर को नहीं की जाएगी और नतीजे 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। नागपुर बेंच के फैसले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री फडणवीस ने नागपुर बेंच के फैसले पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि यह तरीका सही नहीं लगता।
नागपुर बेंच ने फैसला किया कि सभी नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के नतीजे 3 दिसंबर को नहीं, बल्कि 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, जिस पर फडणवीस नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि बेंच का फैसला मानना ही होगा, लेकिन चुनाव आयोग को प्रोसेस में सुधार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहली बार ऐसे चुनाव देख रहा हूं।
यह भी पढ़ें – EVM खराब…वोटिंग ठप! महाराष्ट्र चुनाव में सुबह-सुबह बड़ा बवाल, वोटर्स घंटों से कर रहे इंतजार
बता दें कि सभी चुनावों के वोटों की कुल गिनती 21 दिसंबर को होगी, नागपुर बेंच ने यह फैसला सुनाया। इस बारे में एक पिटीशन फाइल की गई थी, आखिरकार कोर्ट का फैसला सामने आ गया है। वोटिंग आज (2 दिसंबर) और गिनती कल (3 दिसंबर) होनी थी, लेकिन अब नागपुर बेंच के फैसले के बाद सभी वोटों की गिनती कल की जगह 21 तारीख को होगी।