मीरा भाईंदर मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Local Body Election: चुनाव निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरा-भाईंदर महानगरपालिका (एमबीएमसी) चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन सोमवार को विभिन्न दलों और निर्दलीय मिलाकर कुल 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
इनमें कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना (यूबीटी), मनसे के साथ कई निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। सबसे अधिक चर्चा का विषय यह रहा कि भाजपा और शिवसेना (शिंदे) के कुछ संभावित उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्रों में पार्टी का नाम खाली रखा है। राजनीतिक गलियारों में इसे भाजपा-शिवसेना के बीच संभावित युति की अटकलों से जोड़कर (गठबंधन) देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra News: बीएमसी चुनाव में उत्तर भारतीय प्रतिनिधित्व, कांग्रेस सबसे आगे
पूर्व पार्षदों में भाजपा के श्रीप्रकाश सिंह, राकेश शाह और वंदना मंगेश पाटील ने प्रभाग 5 से, प्रशांत दलबी नेप्रभाग 17 से, जयेश भोईर ने प्रभाग 23 से नामांकन दाखिल किया है।
वहीं, पूर्व नगरसेविका नीलम दवण ने प्रभाग 3 से शिवसेना (यूबीटी) के टिकट पर नामांकन भरा है। इस प्रभाग में बहुजन विकास आघाडी और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन की तस्वीर भी उभरती नज़र आ रही है।
चर्चित उम्मीदवारों में आकांक्षा शंकर विस्कर का नाम प्रमुख है, जिन्होंने प्रभाग 30 से भाजपा और निर्दलीय, दोनों रूपों में नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा, मनपा सेवा से सेवानिवृत्त संजय दौदे ने प्रभाग 18 से, निशा विक्रम सिंह और महेश शिंदे ने प्रभाग 13 से नामांकन भरा।