नागपुर न्यूज
Nagpur Business News: त्योहार के सीजन में दूध की डिमांड अधिक होती है। 6 अक्टूबर को आ रही शरद पूर्णिमा (कोजागिरी) को लेकर ऑरेंज सिटी नागपुर में लाखों लीटर दूध की खपत होगी। त्योहार के दौरान दूध की किसी तरह की कमी न हो, इसके लिए डेयरी संचालकों ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी है। सिटी में दूध के दाम 55 से 60 रुपये चल रहे हैं लेकिन कोजागिरी पर्व के लिए उपयोग होने वाले दूध के दाम 65 से 70 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बताए जा रहे हैं।
हर वर्ष कोजागिरी पर दूध की मांग उसी दिन सुबह से शुरू हो जाती है। यह मांग शाम 6 बजे तक पूरी हो जाती है। अन्य दिनों की तुलना में कोजागिरी के दिन दूध की मांग लगभग दोगुनी हो जाती है।
एक डेयरी संचालक ने बताया कि कोजागिरी को लेकर दूध की अतिरिक्त डिमांड बढ़ जाती है। इसे देखते हुए बाहर से भी दूध मंगाना पड़ता है। त्योहार के दिन कहीं दूध की कमी न हो जाए इसे देखते हुए लोगों ने डेयरी संचालकों को एक से 2 दिन पहले ही ऑर्डर दे दिए।
यह भी पढ़ें – अक्टूबर महीने से 35 से 95 पैसे प्रति यूनिट महंगी होगी बिजली, सभी ग्राहकों पर बढ़ेगा बोझ
कोजागरी को लेकर कई मंडलों ने विविध कार्यक्रम आयोजित किए हैं। पूर्णिमा सोमवार को रात्रि में शुरू होगी। लक्ष्मी-इंद्र देवता की पूजा के साथ ज्येष्ठ पुत्र की पूजा कोजागरी पूर्णिमा पर रात्रि में करने का विधान है। यह पूजा मिट्टी के दीये जलाकर और उसके सामने गेहूं रखकर की जाती है।