नागपुर रेलवे डीआरएम (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Railways: नवरात्रि के दौरान ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के सुचारु परिचालन के लिए दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (एसईसीआर) नागपुर मंडल द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि के दौरान ट्रेनों को अस्थायी स्टॉपेज दिया जाएगा। इसी के साथ यात्रियों के लिए अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। गुरुवार को एसईसीआर के मंडल सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुप्ता ने व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलिप सिंह उपस्थित थे। डीआरएम गुप्ता ने आगे बताया कि डोंगरगढ़ नवरात्रि मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंडल ने भीड़ को नियंत्रित करने और सेवाओं को सुचारु रखने के लिए दक्षिण दिशा में 6 तथा उत्तर दिशा में 2 अतिरिक्त टिकट काउंटर उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही 3 एटीवीएम मशीनें (दक्षिण) व 1 एटीवीएम मशीन (उत्तर) में उपलब्ध रहेंगी। 5 मोबाइल यूटीएस इकाइयां सर्कुलेटिंग एरिया और पैसेंजर इंटरफेस पर तैनात की जाएगी।
वर्तमान में 10 टिकट जांच कर्मियों के अतिरिक्त 16 अतिरिक्त स्टाफ प्लेटफॉर्म ड्यूटी, यात्रियों की सहायता और बिना टिकट यात्रियों पर रोक के लिए तैनात किए गए हैं। कानून-व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त आरपीएफ स्टाफ तथा सिविल डिफेंस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा स्काउट एवं गाइड ‘मे आई हेल्प यू’ बूथ और अतिरिक्त पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की सहायता करेंगे। दोपहिया वाहन पार्किंग क्षेत्र को प्रतीक्षा क्षेत्र के रूप में उपयोग किया जाएगा। एम्बुलेंस सेवा समेत स्वच्छता हेतु अतिरिक्त सफाईकर्मी नियुक्त किए गए हैं।
नवरात्रि मेला अवधि में कई गाड़ियों को अस्थायी ठहराव दिया गया है। इनमें 20843/44 बिलासपुर-भगत की कोठी, 20845/46 बिलासपुर-बीकानेर, 12851/52 बिलासपुर-चेन्नई, 12849/50 बिलासपुर-पुणे और 12771/72 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस शामिल हैं। दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर का विस्तार रायपुर तक और रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमो का गोंदिया तक किया गया है। डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन भी संचालित होगी।
यह भी पढ़ें – भाजपा का नहीं होगा एकछत्र शासन! तीनों दलों का टारगेट अलग, अजित बोले- विदर्भ किसी एक का गढ़ नहीं
इसके अलावा नागपुर, रायपुर और बिलासपुर मंडलों में कई पूजा स्पेशल गाडियां जैसे गोंदिया-पटना, इतवारी-शालीमार, दुर्ग-निजामुद्दीन, दुर्ग-पटना, बिलासपुर-येलहंका आदि चलेंगी। नानपुर मंडल में पेंच वैली एक्सप्रेस व बैतूल-छिंदवाड़ा-सिवनी पैसेंजर का विस्तार नैनपुर तक किया गया है। चेन्नई-गया एक्सप्रेस का नागभीड़ और चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस का मूलमरोड़ा में ठहराव रहेगा।