मानस पुत्रों ने मनाया ‘पारिजात’ कृतज्ञता समारोह, 45 बच्चे हुए शामिल
Nagpur News: सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. संध्या पवार द्वारा पाले-पोसे गए लगभग 40 से 45 बच्चों ने रविवार को मिलकर ‘पारिजात कृतज्ञता समारोह’ का आयोजन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. पवार के असाधारण समर्पण और मानवीय सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के लिए एक प्रेरणादायक आदर्श प्रस्तुत किया है।
कार्यक्रम का आयोजन धनवटे नेशनल कॉलेज में किया गया। अध्यक्षता वनराई के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गांधी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ. शरद निम्बालकर उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक संजीव रेड्डी बोदकुरवार, अजय बोढारे, डॉ. विजय सारथी, शैलेश पांडे, अविनाश महालक्ष्मे, जगदीश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
डॉ. गिरीश गांधी ने कहा कि आज समाज में असहिष्णुता बढ़ रही है, ऐसे में डॉ. संध्या पवार का सहिष्णु और करुणामय कार्य अत्यंत प्रेरक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके 40 मानस पुत्र-पुत्रियाँ इस सेवा परंपरा को आगे बढ़ाएँगे। डॉ. शरद निम्बालकर ने कहा, “बाघ की खाल पहनकर कोई अभिनय कर सकता है, लेकिन संध्या पवार जैसा कार्य करने के लिए वास्तव में बाघ जैसा साहस चाहिए।”
ये भी पढ़े: नप उम्मीदवारों की बैठकें शुरू, चौराहों पर नागरिकों से चर्चा तेज
शैलेश पांडे ने कहा कि डॉ. पवार का समाजसेवा का स्वरूप अत्यंत विशिष्ट है। “सामान्य लोग नौकरी या व्यवसाय से बड़े बनते हैं, परंतु संध्या पवार 40 से अधिक बच्चों की मां बनकर बड़ी हुईं। उनके कार्य की कोई तुलना नहीं की जा सकती।” इस अवसर पर डॉ. संध्या पवार और प्रो. संजय पवार का सत्कार किया गया। उनके सभी मानस पुत्रों-पुत्रियों ने सामूहिक रूप से अपने अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता और स्नेह व्यक्त किया।