Malegaon Accident:मालेगांव के निर्माणाधीन ओवरब्रिज (सोर्सः सोशल मीडिया)
Sawner Road Accident: रविवार सुबह करीब 8.45 बजे मालेगांव के निर्माणाधीन ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नागपुर से पांढुरना की ओर जा रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागपुर के हुड़केश्वर निवासी उगराज तेजराम बिसेन (47) अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-49/बीयू-5262 से मित्र प्रवीण रहांगडले के साथ पांढुरना की ओर जा रहे थे। मालेगांव के निर्माणाधीन ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर बने स्पीड ब्रेकर को पार करते समय पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे-11/जीबी-9526 ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि उगराज बिसेन को गंभीर चोटें आईं और प्रवीण रहांगडले भी घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद समाजसेवी हितेश बंसोड ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उगराज बिसेन को मृत घोषित कर दिया। घायल प्रवीण रहांगडले का उपचार जारी है।
ये भी पढ़े: नासिक मनपा को बड़ा झटका, 176 करोड़ के सफाई ठेके पर ब्रेक: बॉम्बे हाई कोर्ट
उल्लेखनीय है कि इसी निर्माणाधीन ओवरब्रिज क्षेत्र में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की ओर से ठोस सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं, जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है। सावनेर पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।