महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट (सौजन्य-IANS)
Maharashtra Monsoon Updates: काफी दिनों के इंतजार के बाद अंतत: बादल मेहरबान हुए। मंगलवार की सुबह से ही बदलीभरा मौसम बना रहा। दोपहर करीब 3.30 बजे से बादल जमकर बरसे। करीब एक घंटे झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम कूल-कूल हो गया। मौसम में आई ठंडक से उमसभरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे तक सिटी में 9.0 मिमी बारिश दर्ज की।
वहीं अधिकतम तापमान 33.8 डिसे दर्ज किया गया जो औसत से 2.9 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 25.4 डिसे दर्ज किया गया। विभाग ने सिटी में आगामी 2 दिन यानी 13 व 14 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। जिले में 13 से 15 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। विदर्भ के कुछ भागों में तो इस दौरान बादलों की गर्जन के साथ मूसलाधार से अति मूसलाधार बारिश होगी। बिजली की कड़कड़ाहट के साथ 40-50 किमी की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार यवतमाल, चंद्रपुर और गड़चिरोली जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नासिक डिविजन के को छोड़ दिया जाए तो पूरे महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने सिटी में 18 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है। 13 व 14 को भारी बारिश होगी। 15 से 18 अगस्त तक आंशिक बदली के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना विभाग ने जताई है। इस दौरान सिटी का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिसे और न्यूनतम तापमान के 24-25 डिसे तक बने रहने के संकेत विभाग ने दिए हैं।
जिला प्रशासन ने 13 से 15 अगस्त तक जिले के नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। जिले के कुछ भागों में मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। बताया गया कि जिले के बड़े, मध्यम बांध लगभग 70 से 75 फीसदी भर गए हैं। नदी-नालों में पानी का तेज प्रवाह है, इसलिए ऐसी जगहों पर न जाने की अपील भी की गई है। ओवरफ्लो पुलिया पार नहीं करने, बारिश के दौरान बिजली के खंभों व पेड़ों के नीचे खड़ा नहीं होने की भी अपील की गई है।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र की राजनीति में ‘लेटर बम’, पटोले के हस्ताक्षर, महाविकास आघाड़ी के आरोप ने मचाया बवाल
चंद्रपुर में काफी समय से उमस भरी गरमी से परेशान लोगों ने मंगलवार की शाम शहर में झमाझम बारिश का अनुभव किया। सुबह से उमस भरी गरमी का मौसम बना हुआ था। दोपहर 2 बजे हलकी बूंदाबांदी होने के बाद फिर से उमस भरी गरमी ने जोर दिखाया परंतु शाम 5 बजे के बाद से एकाएक मौसम में बदलाव होकर बारिश शुरू हो गई। बादलों की गर्जना के साथ पहले हलकी बारिश हुई।
जैसे ही सूरज डूबा, जोरदार बारिश शुरू हो गई। अचानक बारिश शुरू होने से दफ्तरों से घर लौट रहे नौकरीपेशा लोगों, शाम को खरीददारी के लिए निकले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण एक बार फिर सडकों पर निर्माण गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से दुपहिया वाहन चालकों को रास्तों से गड्ढों से बचकर वाहन निकालने में दिक्कतें पेश आयी।