'खासदार औद्योगिक महोत्सव’ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उम्मीद जताई कि विदर्भ के विकास के लिए एडवांटेज विदर्भ में कम से कम 50,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। नागपुर और गढ़चिरौली क्षेत्र में बड़ी संख्या में इस्पात उद्योग स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक महोत्सव में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में और भी समझौते होने की संभावना है।
एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट यानी एआईडी 7 से 9 फरवरी तक राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विश्वविद्यालय, अमरावती रोड, नागपुर के परिसर मैदान में ‘एडवांटेज विदर्भ 2025’ खासदार औद्योगिक महोत्सव का आयोजन कर रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर रामटेक सांसद शामकुमार बर्वे और औद्योगिक विकास संघ के अध्यक्ष आशीष काले प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस 3 दिवसीय औद्योगिक महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए नितिन गडकरी ने कहा, हमारी प्राथमिकता सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा गढ़चिरौली जिला है और अगले पांच वर्षों में गढ़चिरौली जिले को महाराष्ट्र का सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला बनाने का सपना अब पूरा हो रहा है और यह पूर्णता की ओर अग्रसर है।
गडकरी ने आगे कहा कि हम नागपुर को लॉजिस्टिक्स राजधानी बनाना चाहते हैं। अजनी स्टेशन का विकास रेलवे द्वारा किया जाएगा तथा इस उद्देश्य के लिए राज्य सरकार और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा उपलब्ध कराए गए धन का उपयोग अब वर्धा जिले में सिंधी ड्राईपोर्ट के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिहान में बड़ी संख्या में उद्योग लग रहे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री से मिहान का विस्तार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मदर डेयरी के लिए 670 करोड़ रुपये की एक बड़ी परियोजना पर भी काम चल रहा है।
भंडारा स्थित आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा, एडवांटेज विदर्भ टी-शर्ट का भी अनावरण किया गया। पेशेवर और उद्यमी आधिकारिक वेबसाइट www.advantagevidarbha.in पर अपने स्टॉल पंजीकृत कराकर इस आयोजन में भाग ले सकते हैं।
नितिन गडकरी ने वर्धा, अमरावती, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, भंडारा आदि विदर्भ जिलों के उद्योगों, औद्योगिक संस्थानों और संगठनों से अपील की कि वे विदर्भ के औद्योगिक विकास के लिए आयोजित ‘एडवांटेज विदर्भ – 2025’ में भाग लें और विदर्भ के विकास में योगदान दें।
इस अवसर पर अपने परिचय में एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट इंडिया के अध्यक्ष आशीष काले ने कहा कि इस औद्योगिक महोत्सव में सरकारी ई-मार्केटप्लेस – जीईएम पोर्टल के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो एमएसएमई को उनके उत्पादों की आपूर्ति में आने वाली कठिनाइयों के बारे में मार्गदर्शन देंगे।