भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव
नागपुर. भारत ने आईसीसी खिताब के लिये 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया। वहीं, 1983 में भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में वर्ल्ड कप फाइनल मैच का लुफ्त उठाया और जश्न मनाया।
पगारिया जेबीएन ‘महाकुंभ’ में पहुचे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने खूब चौके छक्के लगाए। अपनी सही लाइन और लेंथ के लिए मशहूर ऑलराउंडर पूर्व कप्तान कपिल देव से पूछे गए हर सवाल के जवाब ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके द्वारा नागपुर के खेली गई यादगार पारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा सीधा जवाब दिया। मेरे 15 साल के क्रिकेट करिअर का हर पल मेरे स्मरण में नहीं है। मुझे नागपुर के दर्शकों का जोश याद है। जिससे पूरी टीम का मनोबल बढ़ता था। नागपुर के लोगों के जोश से हर खिलाड़ी उत्साहित होता है और अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन देने का पूरा प्रयास करता है।
कपिल देव से जब 1983 के विश्व कप के बारे में पूछा गया तो इस पर भी उनका स्पष्ट मत था। लक्ष्य सिर्फ अच्छा प्रदर्शन का था। अच्छा खेलना हमारा काम था। कहानियां बयां करने वाले या कमेंटेटर ने उसे अपनी काबिलियत से यादगार बना दिया, ये उनका हुनर है। उन्होंने सबको संदेश भी दिया कि अपना लक्ष्य आगे बढ़ने का रखो और उसके लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दो, इतिहास बनता चला जाएगा।
वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखते हुए कपिल देव
गौरतलब है कि पावरप्ले में मिले शुरूआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को में सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन) और कोहली (59 गेंद में 76 रन) ने टीम को संकट से निकाला। जवाब में हेनरिच क्लासेन (27 गेंद में 52 रन) ने एक समय दक्षिण अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन भारत ने हार की कगार पर पहुंचकर जीत दर्ज की। पिछले छह महीने से क्रिकेटप्रेमियों के कोपभाजन रहे हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिये। दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी।
मैच जितने के बाद जश्न मनाते फैंस