कॉन्फिडेंस समूह पर आयकर छापा (सौजन्य-नवभारत)
Confidence Group: गैस सिलेंडर निर्माण, एलपीजी कारोबार से जुड़े कॉन्फिडेंस समूह पर मंगलवार को सुबह-सुबह आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई। मुंबई से नागपुर आई टीम ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार नागपुर में रामदासपेठ स्थिति कॉरपोरेट ऑफिस एवं आवास, धंतोली स्थित कार्यालय और आनंदम आवासीय प्रोजेक्ट में रहने वाले डायरेक्टर और चार्टर्ड एकाउंटेंट के 3 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में मुंबई टीम ने नागपुर कार्यालय के अधिकारियों को साथ में नहीं लिया। उन्हें केवल सूचना देकर टीम मुंबई पूरे दिन कार्रवाई करती रही। नागपुर कार्यालय को रेड में शामिल नहीं करना दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
जानकारों ने बताया कि यह मामला इंटरनेशनल टैक्सेसन से जुड़ा है। समूह बड़े पैमाने पर सीएनजी आयात करता है। सीएनजी आयात के दौरान करों के मापदंडों का पालन नहीं किया गया था जिसके कारण आयकर विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। नागपुर सहित मुंबई, विजाक समेत अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई होने की जानकारी सामने आई है।
रामदासपेठ स्थित कॉन्फिडेंस टॉवर में सुबह से शुरू हुई छापेमारी देर शाम तक जारी थी। टॉवर में जहां समूह के चेयरमैन नितिन खारा थे वहीं आनंदम सोसाइटी में यतीन खारा, चार्टर्ड एकाउंटेंट जितेंद्र जैन और माखुजा के यहां पर दबिश दी गई है। इन स्थानों पर भी कॉन्फिडेंस पर छापेमारी से ही जोड़ा गया है। 2 चार्टर्ड एकाउंटेंट कंपनी के लिए ही कार्य करते हैं।
यह भी पढ़ें – WCL में फर्जी मेडिकल बिल घोटाला, CBI ने एमएस सहित 2 पर दर्ज की FIR, लाखों का हो सकता है गबन
कॉन्फिडेंस समूह का देशभर में 2000 एलपीजी डीलर, 250 से अधिक एलपीजी पंप, 35 सीएनजी स्टेशन, 50 से अधिक बॉटलिंग प्लांट और गैस सिलेंडर उत्पादन का काम है। मुख्य रूप से सीएनजी और पीएनजी आयात में हुए सौदों को लेकर इस बार कार्रवाई की गई है।