हॉकर्स-अधिकारी आमने-सामने (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: गणेशोत्सव के बाद त्योहारों का मौसम शुरू होते ही बाजारों में भीड़ बढ़ना आम बात है। अभी तक उत्सव के दौरान सड़कों पर बढ़ी भीड़ के बावजूद छोटे फेरीवालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी लेकिन अब जब मनपा का अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू हुआ तो शनिवार को बर्डी में विक्रेता और अधिकारी आमने-सामने आ गए। इस कारण मौके पर तनाव का माहौल बन गया।
मनपा के अतिक्रमण विरोधी पथक ने 100 पुलिसकर्मियों की मदद से यहां फेरीवालों का सामान जब्त किया। इस कार्रवाई का विरोध करने वाले 39 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। पिछले कुछ दिनों से बर्डी में लगातार कार्रवाई चल रही है। इसी संदर्भ में मंगलवार को लाइसेंस धारक फेरीवालों ने मनपा आयुक्त से भेंट भी की थी लेकिन कार्रवाई बंद नहीं हुई।
200 से अधिक लोगों को पुलिस ने पकड़ा बल के साथ बर्डी पहुंचा तो हॉकर्स ने इसका विरोध किया। कार्रवाई के दौरान हॉकर्स, मनपा अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर कहासुनी हुई। आखिरकार गोपी अंभोर, शैलेश शाहू, समीर रंगरेज, बबलू डेरिया, संदीप साहू, मनोज दीक्षित, सोनू तिवारी, रिजवान मुस्तकीम, राकेश बिशने, आसिफ अख्तर, ममता, रवि, मनोज, महेश ढोक सहित कुल 39 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
हालांकि रज्जाक कुरैशी ने दावा किया कि 200 से अधिक लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। यह पूरी कार्रवाई जोन-2 के डीसीपी नित्यानंद झा, पीआई विट्ठल सिंह राजपूत, मनपा अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त हरीश राऊत और प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई ने हॉकर्स में गुस्सा पैदा कर दिया है और उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें – सांसद प्रफुल्ल पटेल का सख्त संदेश: विदर्भ में केवल औपचारिकता व पर्यटन के लिए न आएं पालकमंत्री
अतिक्रमण का भय दिखाकर शहर की सड़कों पर दुकान लगाने वालों को मनपा पथक द्वारा परेशान किया जा रहा है। लाइसेंस होने के बावजूद उन पर कार्रवाई की जा रही है। इसके कारण हॉकर्स और छोटे दुकानदारों का जीवन कठिन हो गया है। इसके विरोध में कांग्रेस ने सीधे आयुक्त के बंगले के सामने आंदोलन करने का फैसला लिया है। यह आंदोलन रविवार को सुबह 10 बजे सिविल लाइंस स्थित आयुक्त के बंगले के सामने होगा। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष और विधायक विकास ठाकरे के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जाएगा।