काटोल नाका चौक पर सड़क हादसे में नानी-नाती की मौत। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: शहर में रह रहे धनवटे परिवार के लिए रविवार का दिन खास था। क्योंकि यह दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। धनवटे परिवार सुबह से ही खुश था। रिश्तेदारों और मित्रों की ओर से शुभकामनाओं की बारिश हो रही थी। उनके परिवार के लिए मंगल कामना के लिए सभी ने प्रार्थनाएं की थीं। लेकिन धनवटे परिवार की ओर विपदा का काल पीछा कर रहा था। रिश्तेदार के घर पर दंपति ने केक भी काटकर धनवटे परिवार घर जाने के लिए निकल पड़े। लेकिन उसी वक्त शराब के नशे में धुत मालवाहन के चालक ने धनवटे परिवार की सदस्य पायल के मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी।
पायल का वाहन उसके चचेरे भाई की बाइक से टकराने से भीषण हादसा हो गया। न्यू काटोल नाका चौक पर हुए इस हादसे के बाद धनवटे परिवार की खुशी मातम में बदल गई। हादसे में मासूम नाती और नानी की मौत हो गई, जबकि दंपति सहित 4 लोग घायल हो गए। सभी शादी की सालगिरह मनाकर घर लौट रहे थे। इस हादसे से खुशी मातम में बदल गई। गिट्टीखदान थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मृतक हर्ष नितिन तुरकर (10) और उसकी नानी प्रभाबाई प्रभाकर धनवटे (50), कलमेश्वर में आंबेडकर चौक निवासी थे, जबकि घायल गौतम वासुदेव धनवटे (37), उसकी पत्नी तृनाली, बेटी प्रांजलि (10), भतीजी पायल नितिन तुरकर (30) हैं। गिट्टीखदान थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
गौतम और तृनाली की शादी की वर्षगांठ होने के कारण रविवार को पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी के लिए सभी दो दोपहिया वाहनों पर गौतम के बड़े भाई मुकेश धनवटे के घर समता नगर में भूमि ले-आउट में आए हुए थे। केक काटने व भोजन करने के बाद सभी दोपहिया वाहन से रात करीब 11.12 बजे कलमेश्वर के लिए रवाना हुए थे।
न्यू काटोल नाका के पास गोरेवाड़ा में मिनी मालवाहन एमएच-40/एके-3590 के चालक नवीन रामजी पानसे (27), कलमेश्वर तहसील के खापरी निवासी ने शराब के नशे में तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाकर पायल के दोपहिया वाहन एमएच-40/सीएन-6239 को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान मालवाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि, वह पायल के वाहन से टकराने के बाद गौतम के दोपहिया वाहन एमएच-40/डीएस-7422 से भी भिड़ गया, जिससे सभी हादसे के चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगिरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। इस बीच गंभीर रूप से घायल हुए पायल के पुत्र हर्ष और मां प्रभाबाई की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का उपचार जारी है। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक की पिटाई कर दी, जिससे मार्ग का यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया था। कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा।