सोना-चांदी का नया रिकॉर्ड (डिजाइन फोटो)
Nagpur Business: सोना और चांदी की कीमतें बेकाबू हो गई हैं। यह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही हैं। आम लोगों के लिए इन्हें खरीद पाना अब पहुंच के बाहर है। खासतौर से उन्हें ज्यादा चिंता है जिनके घरों में शादी-ब्याह है। अगले महीने 1 नवंबर को तुलसी विवाह के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा लेकिन सोना में जिस तरह की आग लग गई है उससे परेशानी बढ़ गई है।
हर कोई अब इसमें गिरावट की आस लगाए बैठा है लेकिन कीमतें हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप होने से बढ़ी अनिश्चितता और वैश्विक स्तर पर मजबूत रुझानों के चलते बुधवार को भी सोना दौड़ा। स्थानीय सराफा बाजार में सोना की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया।
इसके भाव 2,300 रुपये की ऊंची छलांग लगाते हुए 1,22,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये जो कि जीएसटी के साथ देखें तो 1,25,600 रुपये के साथ आसमान पर पहुंचकर झटका दे रहा है। वहीं चांदी 3,400 रुपये उछलकर बिना जीएसटी के साथ जहां 1,54,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई वहीं 3 प्रश जीएसटी के साथ 1,57,500 रुपये पर पहुंचकर 1,60,000 के आंकड़े को छूने के लिए बेताब नजर आ रही है।
दिवाली जैसे त्योहार से पहले सोना-चांदी के भाव में हो रही बेतहाशा वृद्धि की वजह से न केवल आम लोग इससे दूर हो रहे हैं बल्कि इसकी वजह से सराफा बाजार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालत यह है कि धनतेरस के आने से पहले ज्वेलरी दुकानों पर लगने वाली ग्राहकों की भीड़ कम होती नजर आ रही है।
1 अक्टूबर को सोना 1,17,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,45,900 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही थी। पिछले एक हफ्ते में सोना जहां 5,600 रुपये महंगा हो गया वहीं चांदी 8,600 रुपये उछलकर अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। सोना-चांदी के दामों में हर दिन हो रही वृद्धि के चलते सराफा बाजार प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़ें – Gold-Silve Price: सोने-चांदी में ऐतिहासिक उछाल, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भाव; ये रहा आज का रेट
त्योहार के मौसम के बावजूद ज्वेलरी दुकानों पर ग्राहकों की संख्या कम नजर आ रही है। छोटे सराफा व्यापारियों का कहना है कि दुकान पर ग्राहक नहीं के बराबर आ रहे हैं। ऐसे में एक तरफ बैंक लोन का प्रेशर है वहीं दूसरी तरफ दुकान के कर्मचारी का भुगतान से लेकर किराया और मेटेंनेंस की चिंता है, जब बिक्री ही नहीं होगी तो आखिर कैसे व्यवसाय चलेगा।
तिथि | सोना | चांदी |
---|---|---|
1 अक्टूबर | 1,17,000 | 1,45,900 |
2 अक्टूबर | 1,17,600 | 1,46,500 |
4 अक्टूबर | 1,17,800 | 1,47,900 |
6 अक्टूबर | 1,19,700 | 1,51,000 |
7 अक्टूबर | 1,20,300 | 1,51,100 |
8 अक्टूबर | 1,22,600 | 1,54,500 |