File Photo
नागपुर. अजनी और बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र में युवाओं ने 3 घंटे मोबाइल स्नैचिंग का खेल खेला. एक के बाद एक हुई 3 वारदातों ने पुलिस को भी टेंशन में डाल दिया. लेकिन 24 घंटे के भीतर अजनी पुलिस ने आरोपियों का सुराग ढूंढ निकाला और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया. पुलिस ने इन वारदातों में 2 नाबालिग सहित 4 युवाओं को हिरासत में लिया है. पकड़े गए आरोपियों में मनीषनगर निवासी विलास राजेश सोरले (19), आदिवासी सोसायटी, मनीषनगर निवासी विशाल वसंत राऊत (19) और परिसर में रहने वाले 2 नाबालिगों का समावेश है.
विलास और विशाल अपने नाबालिग साथी को लेकर घूमने निकले. चिंचभवन परिसर में एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद विलास ने विशाल को घर छोड़ दिया. 2 नाबालिगों को साथ लेकर न्यू विजयनगर इलाके में किशोरी के हाथ से मोबाइल छीना और 1 घंटे के भीतर ही सुयोगनगर में भी एक युवती से मोबाइल छीनकर भाग निकले. एक के बाद एक तीन वारदातें होने के कारण डीसीपी जोन 4 नुरुल हसन ने पुलिस को किसी भी तरह आरोपियों को ढूंढने के सख्त निर्देश दिए.
घटनास्थल सहित आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. आरोपियों की फोटो पंटरों तक पहुंचाई गई और विलास की जानकारी मिल गई. पुलिस ने विलास और विशाल को हिरासत में लिया. दोनों ने नाबालिगों के घर भी बताए. आरोपियों को नशे की लत है. नशे का जुगाड़ करने के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने उनसे चोरी का मोबाइल खरीदने वाले पर भी मामला दर्ज किया है. 3 मोबाइल फोन और 2 दुपहिया वाहन सहित 1.33 लाख रुपये का माल जब्त किया गया. इंस्पेक्टर सारीन दुर्गे, सब इंस्पेक्टर आशीषसिंह ठाकुर, हेड कांस्टेबल खेमराज पाटिल, अतुल दवंडे, मनोज नेवारे और हंसराज पाउलझगड़े ने कार्रवाई को अंजाम दिया.