File Pic
नागपुर. राणाप्रतापनगर थानांतर्गत सुभाषनगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक प्लॉट में मिले मानव कंकाल की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है. गुरुवार को पुलिस ने पंचनामा कर कंकाल को मेडिकल अस्पताल के शव विच्छेदन कक्ष में भेज दिया. अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने का संदेह जताया जा रहा है लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. यह प्लॉट अंबाझरी निवासी दीपक नशीने का है.
वर्ष 2018 में उन्होंने पटेल नामक व्यक्ति से यह प्लॉट खरीदा था. प्लॉट पर 300 वर्ग फुट की जगह पर एक कमरा बना हुआ था. अब नशीने जमीन पर फ्लैट स्कीम तैयार कर रहे हैं. बुधवार की रात मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे. इसी दौरान जमीन से मानव कंकाल निकला. मजदूरों ने नशीने को और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.
कंकाल मिलने से विभाग में भी हड़कंप मच गया. गुरुवार को पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया. डीसीपी अनुराग जैन, फॉरेंसिक जांच टीम और डॉक्टर मौके पर पहुंचे. पूरे परिसर की बारीकी से छानबीन की गई. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया. पहले इस कमरे में दरवाजा नहीं था. आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कोविड काल में यहां नशेड़ियों का डेरा लगा रहता था. बाद में यहां दरवाजा लगाया गया.
हो सकता है कोविड काल में कोई घटना हुई हो. मृतक की पहचान होना तो लगभग नामुमकिन ही है. केवल कंकाल से यह पता लगाया जाना मुश्किल है कि आखिर मौत कैसे हुई. इस तरह कमरे के भीतर किसी को गाड़ने के पीछे क्या कारण हो सकता है, इसीलिए हत्या का संदेह जताया जा रहा है.