एकनाथ शिंदे (सौजन्य-एक्स)
Eknath Shinde Nagpur Visit Cancelled: नागपुर में एकनाथ शिंदे का दौरा आयोजित किया गया था। जिसके अब रद्द होने की खबर सामने आ रही है। आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को देखते शिंदे शिवसेना का पूर्व विदर्भ निर्धार सम्मेलन 24 सितंबर को सुरेश भट सभागृह में आयोजित किया गया था। सम्मेलन की पूर्ण तैयारी भी कर ली गई थी।
संडे को राज्य मंत्री आशीष जायसवाल की अध्यक्षता में रवि भवन में हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई थी। लेकिन पार्टी प्रमुख व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नागपुर दौरा टल जाने के कारण सम्मेलन भी रद्द कर दिया गया है।
एक पदाधिकारी ने बताया कि शिंदे नागपुर आने वाले थे लेकिन महाराष्ट्र बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में उनका दौरा होने के चलते उन्होंने नागपुर आना फिलहाल रद्द कर दिया। अब नवरात्रि महोत्सव के बाद पार्टी का निर्धार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
नागपुर जिले के भिवापुर, रामटेक और हिंगना तहसील में 1-1 नये गांव बनाए गए हैं। जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने नये गांवों के गठन की अधिसूचना भी जारी कर दी है। भिवापुर तहसील में मांडवा (लभान) गांव को 2 गांवों में विभाजित कर मांडवा (टोला) नाम से नया गांव बनाया गया है।
यह भी पढ़ें – CJI बदले, उपराष्ट्रपति बदला लेकिन…संजय राउत ने BJP से पूछ लिया यह प्रश्न, अब क्या करेंगे मोदी-शाह?
रामटेक तहसील में पथरई गांव को विभाजित कर बंजारटोला नाम से नया गांव बनाया गया। हिंगना तहसील के कटंगधरा गांव को 2 गांवों में विभाजित कर नागाझरी नाम से नया गांव बनाया गया है। नये गांवों का सीमांकन भी कर दिया गया है जिसमें सड़क, नाला, नदी सहित क्षेत्रों का समावेश किया गया है।