फिरौती से पहले फंस गया किडनैपर। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: बेलतरोडी पुलिस थाने ने एक गंभीर अपहरण के मामले को मात्र एक घंटे के भीतर सुलझाकर न सिर्फ एक मासूम बच्ची को सुरक्षित परिजनों से मिलाया, बल्कि समाज में पुलिस पर जनता के विश्वास को और मजबूत किया है।
हिंगणा पुलिस थाना क्षेत्र की 30 वर्षीय महिला ने बेलतरोडी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 5 वर्षीय मासूम बच्ची को एक व्यक्ति वर्धा रोड से जबरदस्ती उठाकर ले गया है। महिला ने यह भी बताया कि आरोपी ने बच्ची को छोड़ने के बदले 20,000 रुपये की फिरौती की मांग की है। उसने यह भी कहा कि पैसे लेकर बुटीबोरी आने को कहा गया है।
शिकायत मिलते ही बेलतरोडी पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी की पहचान सूर्या उर्फ मिलिंद बघेल (उम्र 29 वर्ष, निवासी बुटीबोरी) के रूप में की। पुलिस ने तत्काल जाल बिछाकर आरोपी को धरदबोचा और उसके कब्जे से अपहृत बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला।
अपराध जगत से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
पुलिस के साथ मासुम
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी मिलिंद बघेल पर पूर्व में हत्या जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। साथ ही, वह क्राइम चैट ग्रुप से भी जुड़ा रहा है, जो अपराध गतिविधियों में संलिप्त है।
बेलतरोडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह सराहनीय कार्य किया। पुलिस टीम की तत्परता, योजना और सूझबूझ के कारण बच्ची सुरक्षित बचा ली गई और एक बड़ा अपराध समय रहते रोका गया।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, बेलतरोडी पुलिस स्टेशन ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए बेलतरोडी पुलिस की टीम को समाज के विभिन्न वर्गों से प्रशंसा प्राप्त हो रही है।