क्राइम न्यूज
Crime News: नागपुर के मानकापुर थाना क्षेत्र में भाई ने मां और पत्नी के साथ मिलकर अपने शराबी भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बाथरूम में गिरकर जख्मी होने के कारण मृत्यु होने का नाटक किया गया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने नये सिरे से जांच-पड़ताल शुरू की। इस मामले में आरोपी भाई और मृतक की भाभी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है। मृतक इरोज सोसाइटी, शिवनगर निवासी सुधीर पंढरीनाथ खंडारे (40) बताया गया। आरोपियों में सुधीर के बड़े भाई योगेश खंडारे (56), राजेश खंडारे (43), भाभी रूपा योगेश खंडारे (52) और मां कौशल्या खंडारे (70) का समावेश है। विगत 2 सितंबर की सुबह सुधीर को घर के बाथरूम में जख्मी अवस्था में पाया गया था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि वह देर रात बाथरूम में गिर गया होगा। नल पर टकराने के कारण सिर पर गंभीर चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई। मानकापुर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने खुलासा किया कि सुधीर की मौत सिर पर किसी भारी वस्तु के वार से हुई है। लगातार प्रहार हुए और इस वजह से ही उसकी मृत्यु हुई। नल पर टकराने से इस तरह के जख्म नहीं होते।
ऐसे में पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की। हर किसी ने जानकारी होने से इनकार किया। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ कि तो पता चला कि सुधीर को शराब की लत लगी थी। वह कोई काम-धंधा नहीं करता था। योगेश प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय करता है, जबकि राजेश लकवा लगने के बाद से घर पर ही रहता है। योगेश पर ही पूरे परिवार के उदर निर्वाह की जिम्मेदारी थी।
यह भी पढ़ें – मानकापुर फ्लाईओवर बस हादसे पर HC की टिप्पणी आई सामने, स्कूल बस और वैन के फिटनेस पर मांगी रिपोर्ट
सुधीर रोजाना शराब पीकर घर में विवाद करता था। पुलिस ने योगेश और उसकी पत्नी रूपा को हिरासत में लिया। पूछताछ में 1 सितंबर की रात विवाद होने की बात सामने आई। परिवार के सदस्यों ने ही सुधीर को पीटा था और सिर पर लोहे की ठोस वस्तु से वार करने के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर योगेश और रूपा को गिरफ्तार कर लिया। राजेश और बूढ़ी मां की भूमिका का पता लगाया जा रहा है।