डबल लाइन पार्किंग की समस्या (सौजन्य-सोशल मीडिया, कंसेप्ट फोटो)
Nagpur News: पश्चिम नागपुर में वेस्ट हाई कोर्ट रोड पर इन दिनों अफरातफरी मची हुई है। शंकरनगर चौक से लेकर लॉ कालेज चौक तक सड़कों के किनारे वाहनों की पार्किंग होने के चलते ट्रैफिक स्लो हो रहा है। दुकानों के सामने टूव्हीलर की कतारें लगती हैं तो उसके बाद सड़क पर फोरव्हीलर की। इससे कई बार तो कुछ हिस्सों में दूसरे वाहनों को निकलने के लिए सड़क नहीं बचती।
कई बार तो शाम के समय गोकुलपेठ चौक, लक्ष्मीभवन चौक और शंकरनगर चौक के पहले वाहनों का जमावड़ा लग जाता है। कार्रवाई करने वाला ट्रैफिक विभाग नदारद है। हालत यह है कि कुछ हिस्सों में तो कार की डबल लाइन पार्किंग होती है जिससे रोड पर सिर्फ एक कार निकलने लायक ही जगह रह जाती है। इस रोड पर अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं जिसके चलते भारी संख्या में लोग आते हैं।
खानपान के नामी रेस्टोरेंट आदि होने के चलते युवाओं की भीड़ भी शाम के बाद बढ़ जाती है। दुकानों के सामने टूव्हीलर की पार्किंग होती है और उसके बाद कार चालक अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। जगह नहीं मिलने पर दूसरे कार चालक उसके बाद पार्किंग कर देते हैं। जब वाहनों का दबाव बढ़ता है तो ट्रैफिक काफी स्लो हो जाता है।
कुछ वर्ष पहले इस रोड की ट्रैफिक समस्या को सुलझाने के लिए प्रयोग किया गया था। गोकुलपेठ बाजार और टाइम्स स्क्वेयर पर डिवाइडर के बीच की जगह बंद कर दी गई थी। इस परिसर में रोड पर एक साइड टूव्हीलर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। फोरव्हीलर को 2 मिनट से अधिक खड़ा रहने की अनुमति नहीं थी। ट्रैफिक विभाग का वाहन लगातार नजर रखा करता था।
यह व्यवस्था कुछ ही समय चल पाई, फिर निगरानी ही बंद हो गई। इसके चलते रोड पर कार चालकों की मनमानी फिर पहले जैसे हो गई है। रोड पर वाहन खड़ा कर लोग खरीदारी करते रहते हैं और इधर सुचारु यातायात व्यवस्था बाधित होती रहती है। कारें घंटों रोड पर खड़ी रहती हैं। किसी को चिंता नहीं है।
हमेशा इस रोड पर शाम को ही अधिक दिक्कत होती है। चूंकि कार्यालय छूटने के समय रोड पर भीड़ बढ़ती है, इसलिए ट्रैफिक स्लो हो जाता है। गैर जिम्मेदार लोग रोड पर ही अपने वाहन खड़ा कर गायब हो जाते हैं। सभी अपनी जिम्मेदारी समझें तो समस्या नहीं होगी। पूरे परिसर में पार्किंग की कोई व्यवस्था ही नहीं है। मनपा और एनआईटी द्वारा वर्षों से गोकुलपेठ कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने की केवल घोषणा ही कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – सरपंच भवन में बन रहा मिनी हॉल, महिला बचत गट का दिखाया सपना, पेट्रोल पंप पर गिरी गाज
कॉम्प्लेक्स बन गया तो वहां पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था भी होगी और इस समस्या से निजात मिलेगी। नागरिकों का कहना है कि यह समस्या तो सिटी के सारे बाजार क्षेत्र की है लेकिन वेस्ट हाई कोर्ट परिसर में हालत बद से बदतर है। फोरव्हीलर को रोड पर लगाना गलत है। इन पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई नियमित होनी चाहिए लेकिन कर्णधार कुंभकर्णी नींद में हैं। परेशानी जनता भुगत रही है।