कलमना में बनेगा क्रिकेट ग्राउंड (AI Generated Photo)
Nagpur News: दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (SECR) नागपुर मंडल ने अपने कर्मचारियों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए नया आधुनिक क्रिकेट मैदान विकसित करने की योजना बनाई है। यह मैदान नागपुर के पूर्वी क्षेत्र कलमना में 92 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इससे क्रिकेट सहित अन्य खेलों को बढ़ावा मिलेगा। क्रिकेट मैदान बनाने के लिए एसईसीआर ने 7.04 एकड़ भूमि चिह्नित की है।
वर्तमान में मंडल के पास केवल मोतीबाग में एक फुटबॉल ग्राउंड है जो मंडल की फुटबॉल टीम के लिए उपयोगी रहा है लेकिन अन्य खेलों के लिए सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी जिसे देखते हुए यह मैदान बनाने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही टेंडर जारी कर इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
एसईसीआर के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक व खेल अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मंडल के पास पर्याप्त भूमि है और इसे खेल गतिविधियों के लिए उपयोग में लाने की दिशा में योजना बनाई है। मंडल के पास क्रिकेट ग्राउंड नहीं होने के कारण अभी तक रेलवे के अजनी स्थित खेल मैदान पर अभ्यास और टूर्नामेंट के लिए निर्भर रहना पड़ता था। अब योजना के तहत क्रिकेट पिचों व अन्य जरूरी सुविधाओं के विकास के लिए टेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा। मार्च 2026 तक मैदान तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि गर्मी में अभ्यास शुरू हो सके।
सिंह के अनुसार क्रिकेट ग्राउंड निर्माण के पहले चरण में 2 पवेलियन और बेसिक सुविधाएं जैसे-स्क्रीन, कंपाउंड वॉल, संप्रिंकलर सिस्टम आदि का प्रावधान किया गया है। यह मैदान कलमना-छिंदवाड़ा रेल लाइन के निकट स्थित है और यह स्थान रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए सुविधाजनक होगा। मैदान के बनने से खेल प्रेमियों को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही पास में स्थित कामठी क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी इसका फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें – दलीप ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाड़ियों और कोच का दिखेगा जलवा, कप्तान वाडकर को नहीं मिली जगह
खेल अधिकारी ने बताया कि भविष्य में कलमना में सालभर कार्यरत क्रिकेट अकादमी शुरू करने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। बाकी बची भूमि पर अन्य खेल गतिविधियों के लिए भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कलमना के अलावा नैनपुर स्थित रेलवे ग्राउंड में भी खेल सुविधाओं को उन्नत करने की योजना बनाई जा रही है। यहां वॉलीबॉल समेत अन्य खेलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।