भाजपा में शामिल कांग्रेस नेता (सौजन्य-नवभारत)
Kamptee News: कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले येरखेड़ा के आगामी होने वाले नगर पंचायत के चुनाव काफी रोचक होने के आसार है। चुनावी सरगर्मीयां यहां काफी बढ़ गई है। नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर रविवार को येरखेड़ा कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कांग्रेस के पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य सतीश दहाट अपने समर्थकों के साथ पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि कांग्रेस में कहीं न कहीं फूट पड़ गई है। चूंकि येरखेड़ा नगर पंचायत का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, इसलिए ऐन चुनाव से पहले सतीश दहाट का अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होना व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे भी कयास लगने लगे है कि आगामी नपं चुनाव में दहाट भाजपा से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हो सकते है। दहाट के भाजपा में शामिल होने से येरखेड़ा की राजनीति एकदम से गरमा गई है।
दीपावली के बाद स्थानिक स्वराज्य संस्था के चुनाव होने वाले है। इसके लिए मौदा तहसील के अंतर्गत आने वाले चाचेर जिला परिषद सर्कल के नंदापुरी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी को मजबूत करने तथा केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें – 6 नवंबर से LPG सिलेंडर की सप्लाई बंद! एलपीजी वितरकों ने सरकार को दी चेतावनी, हड़ताल का ऐलान
बैठक में जिप सदस्य, चाचेर-निमखेडा सर्कल के कैलास बरबटे, खेमराज चाफले, उपसभापति, मौदा पंस, संजू वाघमारे, कैलास सोमनाथे, धनराज हारोडे, लक्ष्मीकांत चाफले, मनोहर गुप्ता, प्रमोद वहाने, कृष्णा चाफले, मनोहर नागपुर, रमेश पडोले, दिवाडु मलेवार, रेवनाथ मदनकर, ज्ञानेश्वर हटवार, रामचंद्र पडोले, संजय मल्लेवार, दीपक पडोले, हिमांशु ढोबले, सचिन दहाडे, मंगेश चाफले, बल्लू टेंभरे, सुरेश भिलकर, हीरामन कुटे, किरण बरबटे, नंदू मेहर, निखिल बरबटे, शंकर बावनकुले और राहुल मेश्राम सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, जनता से सीधा संवाद बढ़ाने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सभी ने एकजुटता से आगामी चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया।