विजय वडेट्टीवार और नितेश राणे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नागपुर: महाराष्ट्र में मंत्री नितेश राणे अक्सर विवादित बयानों के बीच घिरे नजर आते है। हाल ही में मंत्री नितेश राणे के बाप वाले बयान ने सियासी भूचाल ला दिया था। नितेश राणे ने भारतीय जनता पार्टी को सभी अन्य राजनीतिक पार्टियों का बाप बताया था। इस बयान के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया था। इस बयान के बाद कांग्रेस ने का विजय वडेट्टीवार ने भी उन पर तीखा पलटवार किया है।
कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने नितेश राणे पर हमला करते हुए कहा, “नितेश राणे की बुद्धि उनके कद से मेल खाती है, इसलिए उनका स्वागत किया जाना चाहिए क्योंकि उनकी बुद्धि उनके कद के अनुरूप है। कांग्रेस में जो लोग थे, वे राहुल गांधी की तारीफ करते थे। लेकिन अब पाला बदलने के बाद लोगों की भूमिका बदल जाती है।”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “राहुल गांधी के बारे में नितेश राणे की टिप्पणी इतनी बड़ी नहीं है कि उनकी आलोचना की जाए। नितेश राणे ना शारीरिक तौर पर और न राजनीतिक तौर पर राहुल गांधी के बराबर है कि उनके बारे में बात करे। राहुल गांधी के बारे में बोलने से पहले सोच-समझ लेना चाहिए। नितेश राणे को इस बारे में सोचना चाहिए, मेरी यही सलाह है। पद मिला है और सत्ता मिली है इसका मतलब ये नहीं की आसमान के तारे गिनने लगे।”
Nagpur, Maharashtra: Congress leader Vijay Namdevrao Wadettiwar says, “Nitesh Rane’s intelligence matches his height, so he should be welcomed for that his wisdom fits his stature. Those who were in Congress used to praise Rahul Gandhi. But now, after changing sides, people’s… pic.twitter.com/N8czQQznjJ
— IANS (@ians_india) June 14, 2025
कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार कहते हैं, “शनि शिंगणापुर में लोग लंबे समय से बिना किसी शिकायत के काम कर रहे थे। उनके अलावा बाकी लोगों को भी निकाला गया है। हालांकि, हाल ही में करीब 176 लोगों को हटाया गया है, जिनमें कई मुस्लिम भी शामिल हैं। अब न तो किसान बचे हैं और न ही स्थानीय मजदूर। किसान आत्महत्या कर रहे हैं और महाराष्ट्र के मुद्दे अनसुलझे नजर आ रहे हैं।”
Nagpur, Maharashtra: Congress leader Vijay Namdevrao Wadettiwar says, “People were working in Shani Shingnapur for a long time without any complaints. However, recently around 176 people, including many Muslims, have been removed. Now neither the farmers nor the local workers… pic.twitter.com/63Medi874P
— IANS (@ians_india) June 14, 2025
कांदिवली में मचा हंगामा, मंत्री के सामने आपस में भिड़ गए BJP के 2 गुट
उन्होंने आगे कहा, “इनके पास बस हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा ही बचा है। शनि शिंगणापुर जाने वाले व्यक्ति ने हटाए जाने से पहले किसी से नहीं पूछा कि वे हिंदू हैं या मुस्लिम। यह स्पष्ट नहीं है कि किस दबाव या तर्क के तहत इन लोगों को हटाया गया और यह सही नहीं। ये महाराष्ट्र के पावन स्थल पर कभी इस तरह की भावना नहीं दिखी है। जिसे कोई काम नहीं करना है, ये उसके वोट बैंक बचाने की तकनीक है।”