काटोल रोड टू पुलिस तालाब मार्ग के हाल दयनीय (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: सिटी के विकास के लिए विविध योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। डेवलपमेंट पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लचर कार्यप्रणाली से किए जा रहे कार्यों के कारण करोड़ों की बरबादी हो रही है। कई इलाकों में खराब सड़कों की समस्या अब भी बरकरार है। इसका जीता-जागता उदाहरण काटोल रोड चौक के पास देखा जा सकता है। एक ओर काटोल रोड चौक चकाचक कर दिया गया वहीं दूसरी ओर चौक से पुलिस लाइन तालाब की ओर आने-जाने वाले मार्ग के हाल दयनीय हो गए हैंन चौक से तालाब की ओर जाने वाली सड़क काफी हद तक धंस गई है।
डामर की सड़क पर सीमेंट के पैच से लीपापोती कर छोड़ दिया गया। उक्त मार्ग पर सड़क के नवीनीकरण की आवश्यकता है। धंसी सड़कों पर सीमेट के पैच के कारण सैकड़ों वाहन चालकों को आवाजाही में भारी दिक्कों का सामना करना पड़ रहा है। यहां दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी हुई है। सड़कें जर्जर होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों को गैर जिम्मेदाराना रवैया खत्म होते नहीं दिख रहा है. प्रशासन की अनदेखी के चलते जनता को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने सड़क के नवीनीकरण की मांग की है।
मानसून के दौरान खराब सड़कें वाहन चालकों के लिए अधिक खतरनाक साबित हो जाती है। पश्चिम नागपुर के काटोल रोड से पुलिस लाइन तालाब की ओर जाने वाली सड़क भी वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। बारिश में धंसी हुईं सड़क पर सीमेंट का पैचवर्क होने से पानी जम जाता है। पानी से भरी असमतल सड़क पर वाहन चालक विशेषकर दोपहिया चालकों के वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। यदि चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं जमा सका तो भीषण सड़क हादसे का शिकार हो सकता है।
ये भी पढ़े: पेड़ों को मिली सांस लेकिन जनता हुई बेहाल, मनपा की आधी-अधूरी कारवाई ने बढ़ाई परेशानी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उक्त मार्ग से रोजाना 3,000 से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है। इनमें दोपहिया, ऑटो, बसों समेत बड़ी संख्या में स्कूली वाहनों का भी समावेश होता है। खराब सड़कों के कारण स्कूली वाहन भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में छात्रों की जान पर संकट से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय नागरिकों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क की पुख्ता मरम्मत की ओर प्रशासन गंभीरता नहीं बरत रहा।
ज्ञात हो कि विगत दिनों इसी मार्ग पर सड़क हादसा हुआ था। सेमिनरी हिल्स की ओर से आने वाला ट्रक पुलिस लाइन तालाब की ओर जा रहा था।धंसी हुई सड़क के कारण ट्रक चालक का नियंत्रण छूट गया और ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में 6 लोग जख्मी हुए थे। गनीमत थी कि कोई जनहानि नहीं हुई। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने हादसे के बावजूद सड़क के नवीनीकरण पर ध्यान नहीं दिया। लोगों ने सवाल किया कि आखिर प्रशासन और कितने हादसों का इंतजार कर रहा है? लागों ने मांग की है कि सड़क का तुरंत नवीनीकरण कर असुविधाओं से छुटकारा दिलाया जाए।