File Photo
नागपुर. सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के गृहनगर नागपुर में इन दिनों सड़कों का बुरा हाल है. सिटी की सड़कों को बेहतर बनाने का दावा भले ही किया जा रहा हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे इतर है. अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. उस पर बेमौसम बारिश ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है.
सिटी के विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर गड्ढे और पैचिंग के उखड़े होने से आम लोगों के साथ खास लोगों को भी खासी दिक्कतें हो रही है. इन सड़कों में रविभवन के सामने गड्ढे, सिविल लाइन की सड़क किनारे गिट्टियों का बिखराव और फुटपाथ के स्लैब का टूटा होना इस ओर इशारा कर रहा है कि मनपा इस पर ध्यान नहीं दे रही है. कुछ ऐसे ही हालात रामगिरी रोड के भी हैं.
विभाग की अनदेखी
रविभवन में नेता विपक्ष के आवास के सामने गड्ढे में बारिश का पानी भर गया है. सिविल लाइन, रामगिरी, गड्डीगोदाम रोड आदि स्थानों की सड़कें इस समय बदहाल हैं. मरम्मत के नाम पर यहां विभाग ने खानापूर्ति कर ली है. शहर की विभिन्न सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं.
रात में बिजली न रहने की दशा में इन सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो सकता है. पिछले दिनों सिटी में बेमौसम बारिश से सड़कों पर बने गड्ढे भर गए थे जिससे कई लोगों को यातायात में परेशानियां हुईं. मानसून के आने से पहले विभाग को इन सड़कों की मरम्मत करनी चाहिए ताकि बारिश में लोगों का यातायात सुगम हो सके. इसके अतिरिक्त सिटी में मैट्रो के कार्य से भी सड़कों की स्थिति बिगड़ी है.