Representational Pic
नागपुर. शहर के सिनेमा प्रेमियों को एक और सौगात मिली है. वीआर मॉल में 5 स्क्रीन का सिने पॉलिश मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ हो गया है. 1 स्क्रीन अभी शुरू नहीं हुई है. जल्द ही इसे भी चालू किया जाएगा. मल्टीप्लेक्स खुलने के साथ ही फिल्म प्रेमी उमड़ रहे हैं और नये अंदाज में फिल्म का आनंद ले रहे हैं. मल्टीप्लेक्स काफी समय से बनकर तैयार था लेकिन लॉकडाउन और उसके बाद जारी प्रतिबंध के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका. खोलने की सारी मंजूरियां मिलने के बाद संचालकों ने इसे शुरू कर दिया है.
मेडिकल चौक स्थित मल्टीप्लेक्स में कुल 6 स्क्रीन हैं. प्रत्येक स्क्रीन की क्षमता अलग-अलग है. इन स्क्रीनों के आने से शहर में सीट की क्षमता लगभग 1,000 से बढ़ जाएगी. जानकारों ने बताया कि स्क्रीन 2 की क्षमता सबसे कम यानी 107 सीटों की होगी. स्क्रीन 5 की क्षमता सबसे ज्यादा 205 सीटों की होगी. पहले स्क्रीन की क्षमता 182, तीसरे की 161, छठवें की 173 सीटों की है.
वर्तमान में सिटी में सिंगल स्क्रीन के 8 और 5 मल्टीप्लेक्स संचालित हैं. इन 5 मल्टीप्लेक्सों में 16 स्क्रीन की सुविधा है. 6 स्क्रीन जुड़ जाने से मनोरंजन उद्योग को निश्चित रूप से नई ऊंचाई मिलेगी. इटरनिटी में 3, के सेरा-सेरा में 4, एम्प्रेस में 4, नोवा में 2 और तुली में 3 स्क्रीन में फिल्में देखने की सुविधा है. सिने पॉलिश शहर का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स हो जाएगा.