निकाय चुनाव (सौजन्य-नवभारत)
Besa News: बेसा नगर पंचायत परिसर के चुनाव विषय की प्रक्रिया पूरी होकर बुधवार को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बांटा गया। चुनाव चिन्ह मिलते ही उम्मीदवारों ने अपने-अपने चुनाव चिन्ह प्रचार का भोंगा बजाना शुरू कर दिया है। गली-गली में शोर है निर्दलीय का जोर है ऐसे अनेक पक्ष के उम्मीदवारों ने चुनकर आने का ऐलान किया है।
नगराध्यक्ष के लिए 7 और पार्षद के लिए 79 उम्मीदवार अपने भाग्य अजमाने शर्यत में लगे हैं। नपं के प्रशासक व सहायक चुनाव अधिकारी भारत नंदनवार ने नप परिसर के सभी मतदाताओं से अपना अमूल्य वोट डालने की अपील की है।
पक्ष और निर्दलीय के लिए मतदाताओं के लिए पसंद चिन्ह का बोर्ड बेसा चुनाव कार्यालय में लगाया गया था। इसमें कांग्रेस का पंजा, वंचित बहुजन आघाड़ी का गैस सिलेंडर, बहुजन समाज पार्टी का हाथी, शिवसेना धनुष्य बाण, निर्दलीय का दुरदर्शन संच व बीजेपी का कमल ऐसे 7 नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को चिन्ह मिले हैं। बाकी 79 वार्ड मेंबर को पक्ष के साथ निर्दलीय को चुनाव चिन्ह बांटे गये। इस परिसर में पक्ष के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रचार जोर शोर से चलने के कारण निर्दलीय उम्मीदवारों की चर्चा लोगों में चल रही है।
काफी उम्मीदवारों में 50% के उपर के लिस्ट में बेसा नपं का नाम आया है। जिले की 17 नप और नपं में 50% के उपर चुनाव में जगह आने से आखरी फैसला आने की राह देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – नागपुर मनपा महासंग्राम: प्रभाग 7 में सत्ता नहीं होने का हुआ नुकसान, विकास के लिए नहीं मिली निधि
आरक्षण में कन्हान पिपरी 75%, भिवापुर 70.59%, महादुला 70.59%, गोधनी रेल्वे 58.82%, कामठी 58.82%, कांद्री-कन्हान 58.82%, निलडोह 58.82%, येरखेडा 58.82%, उमरेड 55.56%, वाड़ी 55.56%, खापा 55%, डिगडोह देवी 54.17%, बेसा-पिपला 52.94%, बी-तरोडी 52.94%, मौदा 52.94%, बूटीबोरी 52.38% और काटोल 52% इस प्रकार है।
नवभारत लाइव के लिए तुलसीराम ठाणेकर की रिपोर्ट