भाजपा नेता गिरफ्तार (डिजाइन फोटो)
Nagpur News: सौंसर में हुए छेड़खानी कांड में फरार भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर को मध्य प्रदेश पुलिस ने नागपुर एयरपोर्ट में प्रवेश करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। यह मामला पूरे पांढुर्णा में तूल पकड़ता जा रहा था। विरोधी पार्टियों द्वारा आंदोलन तक किए गए। पकड़ा गया नेता सौंसर निवासी मारोती महादेवराव लोणारे (56) बताया गया।
मारोती भाजपा से जुड़ा हुआ है और प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय करता है। 15 दिन पहले मारोती के ही बिजनेस पार्टनर की पत्नी ने उसके खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी किए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तत्काल मामला भी दर्ज कर लिया था, लेकिन गिरफ्तारी न होने के कारण स्थानीय पुलिस पर सत्ता का दबाव होने का आरोप लगाया जा रहा था।
कांग्रेस और एनएसयूआई द्वारा सौंसर में प्रदर्शन भी किया गया था। पुलिस लगातार मारोती की तलाश में जुटी हुई थी। राजस्थान और गुजरात में भी पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी थी लेकिन मारोती हाथ नहीं लगा। शनिवार को एमपी पुलिस को जानकारी मिली कि मारोती नागपुर से विमान में बैठकर फरार होने की तैयारी में है।
तत्काल एक टीम को नागपुर रवाना किया गया। टीम ने एयरपोर्ट के बाहर ही जाल बिछा रखा था। जैसे ही मारोती एयरपोर्ट परिसर में दाखिल हुआ घात लगाकर बैठी पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे लेकर पुलिस टीम सौंसर रवाना हो गई।
यह भी पढ़ें – CM कप बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आज होगा आगाज, सीएम फडणवीस करेंगे उद्घाटन, अमित शाह होंगे शामिल!
खापरखेड़ा पुलिस ने सिल्लेवाड़ा परिसर में छापेमारी कर 6 जुआरियों को दबोच लिया। उनसे नकद और अन्य सामान जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों में दहेगांव रंगारी निवासी सचिन शेटे, सिल्लेवाड़ा निवासी रामलखन कश्यप, कांताराम कश्यप, खापरखेड़ा निवासी स्वप्निल खोब्रागड़े, सलमान पठान और इरशाद शेख का समावेश है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि मौजा सिल्लेवाड़ा परिसर में कुछ लोग झाड़ियों के बीच जुआ खेलने बैठे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके छापा मारा और उपरोक्त जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। ताश के पत्तों पर लगे दांव के 11,150 रुपये नकद, 9 मोबाइल फोन और अन्य सामान सहित 1.46 लाख रुपये का माल जब्त कर गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।