बच्चू कडू (फाइल फोटो)
Bachchu Kadu Farmers Protest: किसान कर्जमाफी को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार दबाव बना रहा है। इसी सिलसिले में प्रहार के नेता बच्चू कडू ने घोषणा की है कि वे 28 अक्टूबर को किसानों के साथ नागपुर पहुंचेंगे। मोर्चा में ट्रक, बैलगाड़ियां और मवेशियों का जत्था आएगा। इस ऐलान से सरकार में हड़कंप मच गया है।
मुख्यमंत्री ने चर्चा के लिए निमंत्रण दिया है लेकिन कडू ने साफ किया है कि अगर बैठक में कर्जमाफी पर ठोस निर्णय होगा तभी वे उसमें शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और महायुति गठबंधन ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था। सरकार को एक साल पूरा होने वाला है लेकिन अभी तक कर्जमाफी की कोई घोषणा नहीं की गई है।
इस वजह से बच्चू कडू समेत कई किसान नेता और विपक्षी दल आक्रामक रुख अपना रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रहार के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की तैयारी भी शुरू कर दी थी। इस बीच राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि सीएम फडणवीस स्वयं किसानों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर किसान नेताओं और संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।
यह भी पढ़ें – Alert! चंद्रपुर-मूल मार्ग पर बाघिन का आतंक, बाइक सवार पर किया हमला, मची चीख-पुकार, देखें VIDEO
अब सबकी निगाह इस बात पर है कि कितने किसान नेता इस बैठक में शामिल होते हैं। कडू ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सरकार कर्जमाफी पर ठोस निर्णय नहीं लेती तब तक वे सिर्फ चर्चा के लिए नहीं जाएंगे। उनका मोर्चा नागपुर के वर्धा रोड स्थित कॉटन रिसर्च सेंटर के पास पहुंचेंगा जहां किसानों की सभा भी आयोजित की जाएगी।