बच्चू कडू (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maha Elgar Movement In Nagpur: राज्य के किसानों की आत्महत्या, राज्य सरकार द्वारा कर्जमाफी में देरी और कई तरह की विभिन्न समस्याओं के लिए प्रहार संगठन के प्रमुख बच्चू कड़ू ने 28 अक्टूबर को नागपुर में ‘महाएल्गार आंदोलन’ करने की घोषणा की है।
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राज्यभर से बड़ी संख्या में किसान नागपुर आएंगे। इन किसानों की सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को बच्चू कड़ू ने महानगरपालिका के मुख्यालय में दस्तक दी। मनपा आयुक्त के साथ औपचारिक चर्चा कर विभिन्न सेवा और सुविधाएं मुहैया कराने की मांग भी उन्होंने की।
‘महाएल्गार आंदोलन’ 28 अक्टूबर को नागपुर में वर्धा मार्ग स्थित जामठा के पास कपास संशोधन केंद्र के बाजू में स्थित मैदान पर आयोजित किया जाएगा। बच्चू कड़ू ने आयुक्त से अनुरोध किया कि इतनी बड़ी संख्या में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष रूप से मैदान में मोबाइल शौचालय (टॉयलेट) और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
यह भी पढ़ें – देश में कोयला खत्म? WCL की 300 अंडरग्राउंड खदानें बंद, ध्वस्त हुई स्पलाई चेन!
चर्चा के दौरान मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी ने बच्चू कड़ू से औपचारिक आवेदन करने का अनुरोध किया। बताया जाता है कि कड़ू गुरूवार को आवश्यक सुविधाओं की सूची के साथ महापालिका आयुक्त को यह आवेदन सौंपेंगे। यह आंदोलन कड़ू द्वारा हाल ही में राज्यभर में निकाली गई ‘हक्क यात्रा’ का समापन है। इस दौरान संगठन के शहर प्रमुख अमोल इसपांडे, बल्लू जवंजाल और संजय देशमुख भी उपस्थित थे।