नागपुर. कांग्रेस के नेता एवं पूर्व विधायक अनीस अहमद के पार्टी छोड़ने की अटकलें काफी तेज हो गई हैं. शनिवार को तरह-तरह की बातें उड़ती रहीं. इस संबंध में अहमद से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन स्वीच ऑफ ही बताता रहा.
कांग्रेस में वे काफी दिनों से गायब दिख रहे हैं और किसी कार्यक्रम में भी दिखाई नहीं देते, इसके कारण चर्चा काफी बढ़ गई है. इस बीच जानकारों ने बताया कि अनीस अहमद कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) का दामन थाम सकते हैं.
जानकारों का कहना है कि अनीस के एक नजदीकी साथी के राष्ट्रवादी में शामिल होने के बाद यह कयास लगाये जाने लगे हैं. वे कांग्रेस से मध्य नागपुर के विधायक रह चुके हैं. काफी समय से वे पार्टी में सक्रिय भी रहे हैं, ऐसे में उनके पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है.