अजनी रेलवे स्टेशन (सौजन्य-नवभारत)
अजनी रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का कार्य तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि तय डेडलाइन को केवल 4 महीने बाकी ही हैं लेकिन इसी वर्ष मार्च महीने तक इस वृहद निर्माण की झलक नजर आने लगेगी क्योंकि 5 नये प्लेटफॉर्म का निर्माण पूरा हो जायेगा। इस प्रकार नागपुर स्टेशन की तरह अजनी स्टेशन पर भी कुल 8 प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। इससे नागपुर स्टेशन की कुछ ट्रेनों को यहां से परिचालित किया जा सकेगा। इसके साथ ही इमारतें भी नजर आने लगेंगी।
यात्रियों के लिए पूर्वी दिशा में बन रहा नया स्टेशन भवन (जी+3) भी लगभग अंतिम चरण में है। इस भवन का आरसीसी ढांचा पूरा हो चुका है और आंतरिक व बाहरी फिनिशिंग का काम जारी है। यहां लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी आधुनिक यात्री सुविधाओं की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बाहरी बरामदे का काम भी प्रगति पर है।
स्टेशन के पश्चिमी भाग में प्रस्तावित नया स्टेशन भवन (जी+2) भी रफ्तार पकड़ चुका है। यहां पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है और वर्तमान में पाइल कैप व प्लिंथ बीम का निर्माण कार्य चल रहा है। रीडेवलपमेंट को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने के लिए मौजूदा मेट्रो स्टेशन संरचना के एक हिस्से को सुरक्षित तरीके से डिस्मेंटल किया जा चुका है। अप्रैल तक इस इमारत के पूरे होने का दावा किया जा रहा है।
यात्रियों की बेहतर कनेक्टिविटी और निर्बाध आवाजाही के लिए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) और एलिवेटेड कॉनकोर्स पर भी बड़े पैमाने पर काम हो रहा है। नॉर्थ एफओबी पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य जारी है, जबकि साउथ एफओबी पर फाउंडेशन और कॉलम का काम पूरा हो चुका है।
कॉनकोर्स के लिए पाइलिंग और स्ट्रक्चरल कॉलम का निर्माण भी लगातार आगे बढ़ रहा है। वहीं सेंट्रल एफओबी पर रिइनफोर्समेंट और कॉलम निर्माण का काम प्रगति पर है। मध्य रेल, नागपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो मार्च तक सभी आठों प्लेटफार्मों को जोड़ने वाला एफओबी भी तैयार हो जायेगा।
यह भी पढ़ें – Solar Industries के साथ बदली रक्षा उद्योग की तस्वीर, राजनाथ सिंह बोले- हथियार आयात नहीं, निर्यात करेगा भारत
मध्य रेल नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनायक गर्ग ने कहा कि अजनी स्टेशन के पुनर्विकास का काम तेजी से जारी है। हमें उम्मीद है कि इस वर्ष मार्च माह तक नए एफओबी के साथ सभी 8 प्लेटफॉर्म शुरू हो जाएंगे। वहीं पश्चिम भाग में नई स्टेशन बिल्डिंग भी अप्रैल तक तैयार हो जाएगी। इसके अलावा एलिवेटेड कॉनकोर्स, सर्कुलेटिंग एरिया और वेस्ट साइड में नई एंट्री के साथ दिसंबर माह तक काम पूरा हो सकेगा। इससे नागपुर स्टेशन पर भीड़ कम होने की उम्मीद है।