नागपुर के मकरधोकड़ा तालाब में डूबने से युवक मौत
नागपुर: नागपुर जिले के उमरेड से 15 किमी दूर मौजूद मकरधोकड़ा तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम गोपाल नगर, कलमना निवासी आकाश घनश्याम चकोले (23) बताया गया। घटना के दौरान तालाब पर सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस घटना से सबके होश उड़ गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को आकाश अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए नागपुर जिले के उमरेड से 15 किमी दूर मौजूद मकरधोकड़ा तालाब पर गया हुआ था।
स्वतंत्रता दिवस के चलते तालाब पर लोगों की भारी भीड़ थी। इस बीच आकाश अपने दोस्तों के साथ तालाब के बहाव की दीवार पर चढ़ने का प्रयास करने लगा। हालांकि आकाश चढ़ने में सफल हो गया लेकिन उसके दोस्त असफल रहे। संतुलन बिगड़ने पर आकाश तालाब के गहरे पानी में गिर पड़ा। तैराकी नहीं आने के कारण वह डूबने लगा। उसे डूबता देख कुछ लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
यह भी पढ़ें:- नागपुर मेट्रो में नौकरी का झांसा देकर 8.30 लाख वसूले, फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया
देखते ही देखते आकाश तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात है कि सैकड़ों लोग इस घटना को देख रहे थे, जबकि कुछ ने इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्वतंत्रता दिवस के चलते लोग तालाब का ओवरफ्लो देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए थे। इसी समय तीन दोस्त मस्ती करते हुए तालाब के बहाव की दीवार पर चढ़ने का प्रयास करने लगे बैलेंस बिगड़ने के कारण आकाश नीचे गिर गया। लड़कों के साथ हुए हादसे को देख वहां के लोगों में चीख-पुकार मच गई। लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। लेकिन डूब रहे लड़के को नहीं बचाया जा सका।
यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री को हाई कोर्ट का नोटिस, अवैध कब्जादारों को हटाने पर रोक लगाना पड़ा महंगा