
Pic: Social Media
नागपुर. घर बैठे ऑनलाइन जॉब कर पैसा कमाने के चक्कर में मेडिकल अस्पताल का कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गया. ठगों ने झांसा देकर 20.92 लाख रुपये की चपत लगा दी. बेलतरोड़ी पुलिस ने भारतीय सोसाइटी, प्रभुनगर निवासी हर्षेंद्र सिंह कलसुले (57) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
हर्षेंद्र मेडिकल अस्पताल के मेडिसीन विभाग में काम करते हैं. विगत 25 मार्च की शाम उन्हें सौम्या नामक महिला का मैसेज आया. उसने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करने के बारे में पूछा. हामी भरने पर सौम्या ने उनसे वार्तालाप किया और बताया कि टूरिज्म कंपनी के वीडियो और लिंक पर उन्हें रेटिंग करनी होगी. रेटिंग का टास्क पूरा करने पर उन्हें कमीशन मिलेगा. आरोपी ने उन्हें ट्रिप एडवाइजर ट्रैवल एजेंसी नाम के टेलीग्राम ग्रुप में एड किया जिसमें 25 सदस्य और थे.
सौम्या के कहे अनुसार उन्होंने काम किया और एक डेमो टास्क पूरा करने पर उनके खाते में 800 रुपये जमा करवाए गए. इससे हर्षेंद्र को विश्वास हो गया. इसके बाद आरोपी ने उन्हें प्रीमियम टास्क पूरा करने पर अधिक फायदा होने की जानकारी दी. तैयार होते ही उन्हें टेलीग्राम पर सीएस चैनल कस्टमर केयर के माध्यम से टास्क दिए जाने लगे. प्रीमियम टास्क के लिए उनसे 10,000 रुपये डिपॉजिट करवाए गए. इसके बदले उन्हें 18,500 रुपये मिलने थे. यह रकम उन्होंने विड्रा नहीं की थी.
इसके बाद आरोपियों ने और प्रीमियम टास्क पूरा करने के लिए रकम मांगी. हर्षेंद्र ने इनकार किया तो बताया गया कि आगे के टास्क पूरे करने पर ही पिछली रकम वापस मिलेगी. इस तरह 7 से 12 अप्रैल के बीच उनसे समय-समय पर कुल 20.92 लाख रुपये जमा करवाए गए. लेकिन 1 रुपया भी वापस नहीं मिला. ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.






