File Photo
नागपुर. थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हुई 2 वाहन चोरी की वारदातों ने अजनी पुलिस का टेंशन बढ़ा दिया था. डीबी स्क्वाड तुरंत जांच में जुट गया और 12 घंटे के भीतर वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी बजरंगनगर निवासी दिनेश रामभाऊ बांगड़े (47) बताया गया. 13 फरवरी की दोपहर 2 बजे के दौरान दिनेश ने अपने ही घर के समीप रहने वाले अनिल पंधराम (46) का दुपहिया वाहन चोरी कर लिया.
दिनदहाड़े घर के सामने से वाहन चोरी होने से स्थानीय नागरिक भी सकते में आ गए. अनिल ने घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज ही किया था कि मेडिकल चौक से राजेश गुड़दे (25) नामक युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई. अजनी पुलिस जांच में जुट गई. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और पंटरों को काम पर लगाया गया. खबरी ने जानकारी दी कि दिनेश अलग-अलग वाहनों पर घूमता दिखाई दे रहा है.
खबर के आधार पर पुलिस ने दिनेश को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने दोनों वारदातों को अंजाम देने की कबूली दी. उससे चोरी के वाहन जब्त कर पुलिस हिरासत ली गई. डीसीपी नुरुल हसन और एसीपी गणेश बिरादार के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर सारीन दुर्गे, सब इंस्पेक्टर आशीषसिंह ठाकुर, हेड कांस्टेबल चंदू कलंबे, खेमराज पाटिल, अतुल दवंडे, आनंद जाजुर्ले, मनोज नेवारे, हंसराज पाउलझगड़े और रोशन वाड़ीभस्मे ने कार्रवाई को अंजाम दिया.