नागपुर क्राइम (डिजाइन फोटो)
Nagpur-Jalalkheda Crime: जलालखेड़ा थाना क्षेत्र में पिछले 3 दिनों के भीतर 2 अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटनाओं ने 2 लोगों की जान ले ली। दोनों ही मामलों में मामूली विवाद के चलते हत्या हुई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पहली घटना रोहना में सोमवार, 24 अगस्त शाम को घटी।
आरोपी रोहना निवासी शिवहरी डोमाजी गेडाम (32) ने रोहना निवासी रामकृष्ण तुलसीराम धावले (32) को डंडे से पीटकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में रामकृष्ण को इलाज के लिए नागपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिवहरी गेडाम को गिरफ्तार कर धारा 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया है।
दोनों घटनाओं की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल म्हस्के और उपविभागीय अधिकारी बापू रोहोम के मार्गदर्शन में थानेदार तुषार चव्हाण, पीएसआई विजय माली तथा पुलिस दल के अमलदारों द्वारा की गई। आगे की जांच थानेदार तुषार चव्हाण कर रहे हैं। दूसरी घटना दावसा क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें – ‘जो चाहती है जनता वही होना चाहिए’, टेलीफोननगर चौक बंद करने का मामला, विधायक मोहन मते ने दी चेतावनी
मृतक दावसा निवासी नितेश रामदास पाटिल (32) को बुधवार, 27 अगस्त दोपहर को आरोपी दावसा निवासी अर्पण नरेंद्र बंसोड़ (22) ने बानोर गांव के पास ले जाकर बुरी तरह पीटा। गंभीर रूप से घायल नितेश पाटिल को पहले जलालखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर नागपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां गुरुवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अर्पण बंसोड़ को हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।