Representative Photo
नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे ने बडनेरा रूट रिले इंटरलॉकिंग में अप और डाउन गुड्स केबिन के विलय और वैगन रिपेयर वर्कशॉप को कनेक्टिविटी देने के कारण 28 से 29 अक्टूबर तक मध्य रेलवे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण करीब 12 ट्रेनों को रद्द किया है. इनमें 02111 सीएसएमटी-अमरावती स्पेशल 29 और 30 अक्टूबर, 02112 अमरावती-सीएसएमटी स्पेशल 28 और 29 अक्टूबर, 02117 पुणे-अमरावती स्पेशल 27 अक्टूबर, 02118 अमरावती-पुणे स्पेशल 28 अक्टूबर, 02169 सीएसएमटी-नागपुर स्पेशल 29 और 30 अक्टूबर, 02170 नागपुर-सीएसएमटी स्पेशल 28 और 29 अक्टूबर, 02189 सीएसएमटी-नागपुर स्पेशल 29 और 30 अक्टूबर, 02190 नागपुर-सीएसएमटी स्पेशल 28 और 29 अक्टूबर, 02113 पुणे-नागपुर स्पेशल 30अक्टूबर, 02114 नागपुर-पुणे स्पेशल 29अक्टूबर, 02041 पुणे-नागपुर स्पेशल 28 अक्टूबर, 02042 नागपुर-पुणे स्पेशल 29 अक्टूबर को रद्द रहेंगी.
रेलवे के अनुसार 01137 अहमदाबाद-नागपुर स्पेशल, यात्रा शुरुआत दिनांक 27अक्टूबर को भुसावल-इटारसी-नागपुर होते हुए डायवर्ट किया जाएगा. इसके साथ 01137 नागपुर-अहमदाबाद स्पेशल, यात्रा शुरुआत 28 अक्टूबर को नागपुर-इटारसी-भुसावल होते हुए डायवर्ट किया जाएगा.
रेलवे के अनुसार 07641 काचीगुडा-नरखेड़ स्पेशल, यात्रा शुरुआत 28 और 29 अक्टूबर, 07642 नरखेड़-काचीगुडा स्पेशल, यात्रा शुरुआत 29 और 30 अक्टूबर, 02766 अमरावती-तिरुपति स्पेशल, यात्रा शुरुआत 28 अक्टूबर, 02765 तिरुपति- अमरावती स्पेशल, यात्रा शुरुआत 26 अक्टूबर आदि गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी.