फाइल फोटो/कांसेप्ट इमेज
नागपुर. मदीना से नागपुर आ रहे 1 हाजी की मंगलवार को मौत हो गई. यह दर्दनान हादसा उस समय हुआ जब वह सुबह 7.30 बजे फ्लाइनॉस की फ्लाइट में चढ़ने के लिए लाइन में खड़ा था. उसी दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के कारण डेढ़ घंटे लेट करीब 9 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी. मृतक का नाम हाजी शेख वजीर शेख सुलेमान (62) निवासी मंगलूरपीर जिला वाशिम है.
उस फ्लाइट से उनकी पत्नी नसीम बानो भी आने वाली थी, लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी. हालांकि लगेज विमान में चढ़ चुका था, इसलिए उनका सामान नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गया. परिजन भी उनका सामान लेने के लिए एयपोर्ट पर पहुंच गए थे, लेकन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने परिजनों को सामान देने से इंकार कर दिया.
अब पत्नी नसीम बानो के नागपुर पहुंचने पर ही उनका सामान दिया जाएगा. उधर, हाजी के डेड बॉडी को मदीना में दफना दिया गया है. साथ ही हज कमेटी द्वारा उनकी पत्नी नसीम बानो के रुकने का इंतजाम भी करा दिया गया है. हाजियों को लेकर 25 जुलाई तक फ्लाइट आएगी. इस दौरान किसी फ्लाइट से उनकी पत्नी नसीम बानो को भेजने का इंतजाम किया जाएगा.