मंत्री योगेश कदम (सोर्स: सोशल मीडिया)
Yogesh Kadam Gun License Controversy: महायुति सरकार में शिंदे गुट के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम अब नई मुसीबत में फंस गए हैं। कदम पर आरोप है कि उन्होंने नामचीन गुंडे निलेश घायवाल के भाई सचिन घायवाल को गन का लाइसेंस देने की सिफारिश की है। निलेश पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब इस कारनामे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है।
उद्धव ठाकरे गुट के विधायक अनिल परब ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कदम को महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुणे पुलिस ने पहले सचिन के गन लाइसेंस आवेदन को रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन बाद राज्य के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने अपने स्पेशल पॉवर का इस्तेमाल कर गन लाइसेंस देने की सिफारिश कर दी। इससे पहले अपनी मां के नाम बीयर बार चलाने की वजह से भी योगेश विवादों में फंसे थे।
यूबीटी विधायक अनिल परब ने कहा कि गैंगस्टर के भाई को गन का लाइसेंस देते समय सभी नियमों की धज्जियाँ उड़ाई गई है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे खुद कहते हैं कि कदम, तुम्हें डरने की जरुरत नहीं है, मैं तुम्हारे साथ हूं ऐसे में कदम का हौसला बढ़ना लाजमी है। लेकिन सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामने कौन सी मजबूरी हैं। आखिर वे कदम के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं। ये तीखा सवाल परब ने पूछा है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने दावा किया कि कुछ बड़े नेताओं की सिफारिश से सचिन घायवाल को गन का लाइसेंस दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल के करीबी समीर पाटिल के साथ गैंगस्टर निलेश घायवाल के सम्बन्ध है। साथ ही हिंगोली से शिंदे गुट के विधायक संतोष बांगर के साथ भी निलेश अधिवेशन के दौरान देखे गए हैं।
रोहित ने आशंका जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि विधान परिषद के सभापति राम शिंदे समेत कुछ और बड़े नेताओं के दबाव में सचिन घायवाल को गन का लाइसेंस दिया गया है। उन्होंने इस मामले की पूरी जांच किए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:- 10 दिन बाद जागे मोहन, पीड़ित बच्चों को देखने नागपुर पहुंचे MP के CM, जहरीले कफ सिरप से 15 की मौत
योगेश के मुश्किल में पड़ने के बाद अब उनके पिता व शिवसेना नेता रामदास कदम आगे आए है। उन्होंने आरोप लगाया है कि परब उन्हें और उनके बेटे को निशाना बना रहे हैं। यह उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है।
बवाल बढ़ने के बाद गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने एक्स पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने पाया कि व्यवसायी सचिन घायवल द्वारा दायर शस्त्र लाइसेंस अपील प्रकरण में पुलिस विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सुनवाई के दिन तक उनके विरुद्ध कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं था।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि राज्य में पूर्णकालिक गृह मंत्री नहीं है। गृह राज्यमंत्री योगेश कदम की मां के नाम से डांस बार चलता है। अब मंत्री खुद गुंडों को हथियार लाइसेंस देने की सिफारिश कर रहे हैं। ऐसे विवादित मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।